भोपाल। राजधानी भोपाल में शुक्रवार सुबह दो बिल्डिंगों में भीषण आग लग गई। सबसे पहले सुबह 6 बजे जेल पहाड़ी स्थित उद्यमिता भवन में बड़ी आग लगी। इसी दौरान एमपी नगर जोन-2 की एक प्राइवेट बिल्डिंग आग की लपटें उठीं। दोनों जगह आग पर काबू पाने में पुलिस और नगर निगम के कर्मचारियों को खासी मशक्कत करना पड़ी। करीब 3 घंटे में आग पर काबू पाया जा सका। 20 से ज्यादा दमकलों की मदद से आग बुझाई जा सकी। जेल पहाड़ी स्थित उद्यमिता भवन में उद्यमिता विकास केंद्र मध्यप्रदेश का ऑफिस है। इसकी चौथीं मंजिल पर सुबह आग लग गई। आग से फर्नीचर, एसी-कूलर, पंखे, जरूरी दस्तावेज आदि जलकर राख हो गए।
हालांकि, आग बुझाने के बावजूद धुआं निकल रहा है। इस कारण किसी को भी भीतर नहीं जाने दिया जा रहा। फायर ऑफिसर रामेश्वर नील ने बताया, आग लगने की वजह पता नहीं चल पाई है। करीब 20 गाडिय़ों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका। पुलिस की दमकलें भी आग पर काबू पाने में लगी रही। उद्यमिता भवन में लगी आग पर काबू पाते, इससे पहले एमपी नगर में आग लगने की खबर आ गई। वहां भी दमकलें भेजी गई। प्राइवेट बिल्डिंग में भीषण आग लगी हुई थी। वहां भी करीब 3 घंटे में काबू पाया जा सका। आगजनी की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved