– अगले महीने होगा शुरू, भोपाल में प्रयोग सफल, जबलपुर-ग्वालियर को भी सौगात
– इंदौर में तैयारियां शुरू
इंदौर। इंदौर में पर्यटन विकास निगम (tourism development corporation) का होटल बनने में फिलहाल वक्त जरूर हो, लेकिन उससे पहले इंदौर को पर्यटन विकास निगम (tourism development corporation) के रेस्टोरेंट की सौगात मिलने वाली है। इसकी बागडोर पूरी तरह से पर्यटन विकास निगम के ही हाथों में होगी। अगले महीने के आखिर तक ये रेस्टोरेंट शुरू हो जाएगा।
इसके लिए मप्र पर्यटन विकास निगम के रीजनल ऑफिस परिसर में बने पुराने रेस्टोरेंट को ही नए स्वरूप में बदले जाने की तैयारी है। इंदौर में पर्यटन विकास निगम साउथ इंडियन रेस्टोरेंट खोलेगा, जिसका नाम ‘सदन स्पाइसेस’ होगा। दो महीने पहले इसे भोपाल में भी खोला जा चुका है और ये सफल रहा है, जिसके बाद इसे प्रदेश के तीन अन्य बड़े शहरों में भी खोलने की तैयारी शुरू कर दी गई है। इंदौर के साथ ही ये सौगात जबलपुर और ग्वालियर को भी मिलेगी। सभी रेस्टोरेंट को एक ही नाम दिया जाएगा। इंदौर में इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। यहां बने रेस्टोरेंट कम कैफे के इंटीरियर को बदला जाएगा, जिसमें करीब एक महीने का समय लगेगा। खास बात ये होगी कि इस रेस्टोरेंट के संचालन की बागडोर पर्यटन विकास निगम अपने ही हाथों में रखेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved