img-fluid

सीतापुर में महंत का बिवादित बयान, मुस्लिम महिलाओं को रेप की खुलेआम दी धमकी

April 08, 2022

सीतापुर. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सीतापुर में महंत द्वारा दी गई एक हेट स्पीच का वीडियो खूब वायरल हो रहा है और लोग इस वीडियो पर आक्रोश प्रकट कर रहे हैं. लोगों में बढ़ते आक्रोश (Anger) को देखते हुए अब पुलिस ने जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है. दरअसल वायरल वीडियो (viral video) में सीतापुर जिले में एक मस्जिद के बाहर एक सभा को संबोधित करते हुए हिंदू महंत कथित तौर पर मुस्लिम महिलाओं के अपहरण और बलात्कार की धमकी देते हुए दिख रहे हैं. वो कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि अगर कोई मुस्लिम (Muslim) इलाके में किसी लड़की को परेशान करता है. तो वे मुस्लिम महिलाओं का अपहरण कर लेगा और सार्वजनिक रूप से उनका बलात्कार करेगा. वहीं भीड़ “जय श्री राम” के नारे लगाकर उसका जय-जयकार कर रही है. हेट स्पीच वाली इस वीडियो में एक पुलिसकर्मी बैकग्राउंड में भी देख रहा है. इस वीडियो को फैक्ट चेकर मोहम्मद जुबैर द्वारा ट्वीट किया गया था.


बताया जाता है कि नफरती भाषण वाला दो मिनट का वीडियो दो अप्रैल को रिकॉर्ड किया गया था, जब खैराबाद कस्बे के महर्षि श्री लक्ष्मण दास उदासीन (Maharishi Shri Laxman Das indifferent) आश्रम के महंत बजरंग मुनि दास के तौर पर पहचाने गए व्यक्ति ने नवरात्रि और हिंदू नववर्ष के अवसर पर एक जुलूस निकाला था. आरोप है कि जब जुलूस एक मस्जिद के पास पहुंचा तो उक्त व्यक्ति ने लाउडस्पीकर पर नफरती भाषण देना शुरू कर दिया. वीडियो में उक्त व्यक्ति यह कहते सुना गया, ‘‘मैं आपको पूरे प्यार से यह कह रहा हूं कि अगर खैराबाद (Khairabad) में एक भी हिंदू लड़की को आपके द्वारा छेड़ा गया, तो मैं आपकी बेटी और बहू को आपके घर से बाहर लाऊंगा और उसके साथ बलात्कार करूंगा.”

https://twitter.com/zoo_bear/status/1512036559960248323?s=20&t=9yDEgz7ig4qiAmjplmVvDQ

महंत ने हत्या की साजिश का आरोप भी लगाया है और कहा कि इसके लिए 28 लाख रुपये की राशि एकत्र की गई है. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों की प्रतिक्रिया भी आ रही है और लोग धार्मिक नेता के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. लोगों ने इस मामले में सख्त हस्तक्षेप की मांग करते हुए संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार निकाय और राष्ट्रीय महिला आयोग से जांच करने को कहा है. सोशल मीडिया (social media) पर वीडियो सामने आने के बाद सीतापुर पुलिस ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (उत्तर) राजीव दीक्षित द्वारा जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने कहा कि जांच में सामने आए तथ्यों और सबूतों के आधार पर नियमानुसार कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

सीतापुर पुलिस की ओर से ट्वीट कर लिखा गया कि अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी द्वारा जांच प्रचलित है. प्राप्त तथ्यों एवं साक्ष्यों के आधार पर नियमानुसार विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी.

Share:

Gold-Silver Price Today: सोने आज फिर हुआ सस्ता, चांदी भी फिसली, खरीदने से पहले जानें अपने शहर का भाव

Fri Apr 8 , 2022
नई दिल्ली। कीमती धातुओं के दाम में गिरावट का दौर जारी है। ऐसे में अगर आप सोने और चांदी के आभूषण खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके पास बेहतरीन मौका है। लेकिन घर ने निकलने से पहले इनके ताजा भाव जान लेना आपके लिए फायदेमंद रहेगा। शुक्रवार को एमसीएक्स पर सोने की कीमत […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved