img-fluid

धूप और गर्म हवा की जुगलबंदी, लगी आग जैसी तपन

April 08, 2022

  • प्रदेश में गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं, लू के थपेड़ों से बढ़ रही परेशानी

भोपाल। गर्मी रौद्र रूप दिखाने लगी है। सुबह-शाम उसम और दोपहर में झुलसाने वाली गर्मी ने जनजीवन बेहाल कर दिया है। चिलचिलाती धूप और लपटों की जुगलबंदी, झुलसाने वाली गर्मी का अहसास कराने लगी है। मौसम विभाग के अनुसार गर्मी के तेवर अब और तीखे होते जाएंगे। प्रदेश के तापमान में मामूली उतार-चढ़ाव रहा। दिन का पारा 44 से नीचे आया है तो रात का पारा 26 के पास पहुंच गया है। बीते 24 घंटों में आठ जिलों में लू का प्रभाव रहा। प्रदेश में सबसे गर्म राजगढ़ रहा। सबसे ठंडा पचमढ़ी रहा। मौसम जानकारों की मानें तो अलग-अलग जगह तीन मौसम सिस्टम एक्टिव हैं। एक पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान और उसके आसपास ट्रफ के रूप में बना है। दक्षिण-पूर्वी मप्र पर ऊपरी भाग में चक्रवात बना है।


इस चक्रवात से लेकर तमिलनाडु तक भी एक ट्रफ एक्टिव है। इससे हवा का रुख बार-बार बदल रहा है। हवा में नमी नहीं होने के कारण गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं हैं। पड़ोसी राज्यों से पड़ रही गर्मी और वहां से आने वाली गर्म हवाओं से प्रदेश का तापमान बढ़ रहा है।
मौसम केंद्र की रिपोर्ट कहती है कि पिछले 24 घंटों के दौरान मौसम शुष्क रहा। छिंदवाड़ा, नौगांव, सागर, दमोह, राजगढ़, रतलाम, गुना में लू का प्रभाव रहा। अगले 24 घंटों का पूर्वानुमान कहता है कि ग्वालियर-चंबल संभागों के जिलों में तथा राजगढ़, नर्मदापुरम, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, धार, रतलाम, आगर, सतना, छिंदवाड़ा, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर जिलों में लू चलने की संभावना है।

Share:

52 बाघों के लिए छोटा पड़ रहा STR

Fri Apr 8 , 2022
जंगल क्षेत्र छोटा पडऩे पर बाघों में वर्चस्व की लड़ाई भोपाल। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व को बाघों के घर के नाम से भी जाना जाता है। एसटीआर प्रबंधन के मुताबिक 52 बाघ जंगल क्षेत्र में मौजूद रहे। नर्मदापुरम, छिंदव़ाडा व बैतूल तक फैले सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में बाघ विचरण कर रहे हैं। बाघों के बढ़ रह […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved