img-fluid

जरूरतमंदों की सेवा करने से बढ़कर कोई धर्म नहीं: शिवराज

April 08, 2022

  • कटनी जिला चिकित्सालय अब कर्मयोगी सत्येंद्र पाठक के नाम से जाना जाएगा

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कर्मयोगी स्व. सत्येन्द्र पाठक ने हमेशा दूसरों की भलाई का काम किया है। उन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन जनहित के कार्यों के लिए समर्पित कर दिया। गरीब कन्याओं के विवाह, गरीबों के इलाज और शिक्षा के क्षेत्र में जरूरतमंदों की मदद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। मुख्यमंत्री के कटनी में जिला चिकित्सालय परिसर में कर्मयोगी स्व. पंडित सत्येन्द्र पाठक की जन्म-स्मृति के अवसर पर चिकित्सा भवन के निर्माण का भूमि-पूजन किया। यह भवन विधायक संजय पाठक द्वारा अपने पिता स्व. पाठक की स्मृति को अमर बनाने के लिये बनवाया जा रहा है।



मुख्यमंत्रीने गोस्वामी तुलसीदास की चौपाई परहित सरिस धरम नहीं भाई, पर पीड़ा सम नहीं अधमाई के माध्यम से स्व. पाठक के पुण्य कार्यों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि विधायक पाठक ने अपने पिता के जन्म दिवस पर उनकी स्मृति में यह पुण्य कार्य किया है, जो बेहद प्रशंसनीय है। कटनी जिले को पारिवारिक निधि से भव्य चिकित्सा भवन की सौगात देने का कार्य पिता के ही संस्कारों एवं पुण्य कर्मों की देन है। वर्तमान में वे हमारे बीच नहीं है, किन्तु उनकी आत्मा बेटे के किये जा रहे कार्यों को देखकर आशीर्वाद प्रदान कर रही है। विधायक पाठक द्वारा जिला चिकित्सालय में मरीजों एवं उनके परिवारजन को जीवन पर्यन्त भोजन कराने की व्यवस्था पर मुख्यमंत्री ने कहा कि भूखे को भोजन कराने से बड़ा कार्य कोई नहीं हो सकता है। सांसद वीडी शर्मा ने कहा कि पाठक परिवार के द्वारा कटनी जिले को सर्व-सुविधायुक्त आधुनिक चिकित्सा भवन की सौगात मिल रही है। इसके लिये उन्होंने जिला चिकित्सालय का नामकरण पंडित स्व. सत्येन्द्र पाठक के नाम पर करने की इच्छा जाहिर की।

पिता के पदचिन्हों पर चलकर जरूरतमंदों की जीवन-पर्यन्त करेंगे सेवा
विधायक संजय पाठक ने विश्व स्वास्थ्य दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश के 150 करोड़ लोगों को कोविड की दोनों वैक्सीन लगाई जा चुकी है। उन्होंने अपने दादा एवं पिता के दिये संस्कारों का जिक्र करते हुए कहा कि आज वे जो कुछ भी है उन्हीं की बदौलत है। इन वार्तालाप की चर्चा वे अपने पुत्र संजय से करते थे। बेटे के किये जा रहे कार्यों पर गर्व करने से प्रेरित होकर मैंने भी प्रण किया कि वे भी मुख्यमंत्रीके पदचिन्हों पर चलकर जनता की सेवा करेंगे। इस तारतम्य में जिला चिकित्सालय परिसर में मौजूद जर्जर भवन को बेहतर सर्वसुविधायुक्त बनाकर इसे पिता को समर्पित करने का संकल्प लिया। इसमें मुख्यमंत्री का भी पूर्ण सहयोग रहा है। विधायक पाठक ने इस कड़ी में विजयराघवगढ़ के अस्पताल का प्रथम तल बनाने एवं बरही में ट्रामा सेंटर बनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय में उनके पिता के नाम से रसोई का संचालन जीवन-पर्यन्त किया जावेगा। यही उनकी पिता को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कार्यक्रम में लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव, वित्त मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा, अध्यक्ष मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम विनोद गोटिया, शशांक श्रीवास्तव, सहित जन-प्रतिनिधि, जबलपुर एवं कटनी के चिकित्सक एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।

साढ़े 7 करोड़ की लागत से बनेगा सर्वसुविधायुक्त चिकित्सा भवन
मुख्यमंत्री की विशेष मौजूदगी में गुरूवार को विधायक संजय पाठक ने अपने पिता स्व. पंडित सत्येन्द्र पाठक की स्मृति में स्वयं की पारिवारिक निधि द्वारा जिला चिकित्सालय परिसर में लगभग 2800 वर्गफुट क्षेत्र में लगभग साढ़े 7 करोड़ की लागत से बनने वाले तीन मंजिला सर्वसुविधायुक्त ग्रीन फील्ड अस्पताल भवन का भूमि-पूजन किया। अस्पताल की तीन मंजिला इमारत के भूतल में 10 विश्व स्तरीय डायलिसिस इकाई, दवा वितरण केन्द्र, एक्सरे कक्ष, प्रथम तल में 20 प्राइवेट, सेमीप्राइवेट वार्ड, द्वितीय तल में लैब प्रयोगशाला, रक्त कोष बैंक, अन्य कार्यालय कक्ष के साथ ही ओपीडी परिसर और वार्ड परिसर में चिकित्सा सेवा की शुरुआत होगी, जिसमें चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मी, अधिकारी अपनी सेवा देंगे। भवन परिसर में लिफ्ट की सुविधा भी उपलब्ध होगी।

Share:

Kamalnath ने शुरू की असंतुष्टों को साधने की कोशिश

Fri Apr 8 , 2022
पूर्व सीएम की लीडरशिप में बनी राजनीतिक मामलों पर फैसले लेने कमेटी दिग्विजय, कांतिलाल भूरिया, सुरेश पचौरी समेत 20 दिग्गज शामिल भोपाल। मध्य प्रदेश में 2023 के विधान सभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेताओं को एकजुट रखने की कवायद तेज हो गई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने राजनीतिक मामलों में सलाह देने के लिए […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved