img-fluid

संयुक्त राष्ट्र महासभा का बड़ा फैसला, रूस मानवाधिकार परिषद से निलंबित

April 08, 2022

जिनेवा । संयुक्त राष्ट्र महासभा (UN General Assembly) ने रूस (Russia) को मानवाधिकार परिषद (Human Rights Council) से निलंबित कर दिया है. यूक्रेन (Ukraine) के बुचा शहर में हत्‍याओं के बाद यह कदम उठाया गया है. महासभा (UN General Assembly) ने वैश्विक निकाय के प्रमुख मानवाधिकार संगठन (Human Rights Council) से रूस (Russia) को निलंबित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.

जानकारी के अनुसार, 93 देशों ने रूस को UNHRC से बाहर करने के पक्ष में वोट किया. भारत सहित 58 देशों ने वोटिंग से परहेज किया. चीन सहित 24 देशों ने रूस को बाहर करने के प्रस्‍ताव के खिलाफ वोट दिया. गौरतलब है कि यूक्रेनी शहर बुचा से रूसी सैनिकों की वापसी के बाद शहर में दर्जनों लोग मृत पाए गए. इसकी दुनिया भर में निंदा हुई है, लेकिन मॉस्को ने इसमें शामिल होने से इनकार किया है और खबरों को फर्जी करार दिया था.



वहीं, रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन ने नागरिकों की मौत में किसी भी भागीदारी से इनकार किया है. उन्‍होंने यू्क्रेनी अधिकारियों पर खबरों को ‘गढ़ने’ का आरोप लगाया है. अमेरिका और ब्रिटेन सहित कई यूरोपीय देशों ने बुचा में रूस की ओर से किए गए इस नरसंहार की कड़े शब्‍दों में निंदा की है.

ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा था, “जब आप देखते हैं कि बुचा में क्या हो रहा है, तो मुझे डर लगता है कि जो खुलासे हो रहे हैं कि पुतिन ने यूक्रेन में क्या किया है, वह मेरे लिए नरसंहार से कम नहीं हैं.” इस बीच बुचा के वीडियो सामने आने के बाद रूस पर और सख्‍त प्रतिबंधों की मांग जोर पकड़ने लगी है.

अमेरिका ने कल रूस के राष्‍ट्रपति पुतिन की बेटियों के साथ ही रूस के शीर्ष सार्वजनिक और निजी बैंकों पर भी प्रतिबंध की घोषणा की थी. रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावारोव और रूस के पूर्व राष्‍ट्रपति दमित्री मेदवेदेव व पीएम मिखाइल मिशुस्‍तिन सहित रूस की सुरक्षा परिषद के सदस्‍यों पर भी प्रतिबंध लागू किए गए हैं. इन प्रतिबंधों को यूक्रेन पर हमले को लेकर को देश की अर्थव्‍यवस्‍था और अभिजात्‍य वर्ग (Elite section) पर और अधिक दबाव बढ़ाने की कोशिश माना जा रहा है.

बतादें कि अमेरिका की ही राह पर चलते हुए ब्रिटेन ने बुधवार को घोषणा की थी कि उसने रूस पर और प्रतिबंध लगाए हैं, इन प्रतिबंधों में देश के सबसे बड़े बैंक स्बेरबैंक की संपत्ति के लेन-देन पर पूर्ण रोक और ब्रिटेन से रूस जाने वाले सभी निवेश को समाप्त करना शामिल है.

Share:

सुजैन की पार्टी में गर्लफ्रेंड के साथ इंजॉय करते नजर आए Hrithik Roshan

Fri Apr 8 , 2022
फिल्म अभिनेता ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और उनकी एक्स वाइफ सुजैन खान (Wife Sussanne Khan) की राहें भले ही अलग हो गई हों, लेकिन दोनों को अक्सर कई मौकों पर साथ देखा जाता है। हालांकि, दोनों के अलग होने के बाद सुजैन (Wife Sussanne Khan) कथित बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी के साथ और ऋतिक एक्ट्रेस व […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved