• img-fluid

    कोरिया ओपनः क्वार्टरफाइनल में पहुंची सात्विक-चिराग की भारतीय युगल जोड़ी

  • April 08, 2022

    सुनचियोन। सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी (Satwiksairaj Rankireddy) और चिराग शेट्टी (Chirag Shetty) की भारतीय पुरुष युगल जोड़ी ने गुरुवार को कोरिया ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप 2022 (Korea Open Badminton Championship 2022) के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। भारतीय जोड़ी ने सिंगापुर के ही योंग काई टेरी और लोह कीन हेन को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

    टूर्नामेंट में तीसरी वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी ने BWF सुपर 500 इवेंट के दूसरे दौर के मैच में पाल्मा स्टेडियम में ही योंग काई टेरी और लोह कीन हेन को 21-15, 21-19 से हराया। यह मुकाबला 36 मिनट तक चला।


    इंडियन ओपन की विजेता भारतीय जोड़ी ने पहला गेम आसानी से जीता। इसके बाद दूसरे गेम में सिंगापुर के खिलाड़ियों ने वापसी की कोशिश की, लेकिन भारतीय जोड़ी ने उन्हें कोई मौका नहीं दिया और दूसरा गेम 21-19 से जीतकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।

    इससे पहले आज कोर्ट 4 में, तीसरी वरीयता प्राप्त पीवी सिंधु ने भी क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधु ने महिला एकल वर्ग के दूसरे दौर में जापान की अया ओहोरी को 37 मिनट तक चले मुकाबले में 21-15, 21-10 से हराया। अब सिंधु का सामना क्वार्टर फाइनल में बुसानन ओंगबामरुंगफान से होगा। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    हॉकी प्रतियोगिताः तमिलनाडु, हरियाणा और ओडिशा ने जीते अपने मुकाबले

    Fri Apr 8 , 2022
    भोपाल। हॉकी इंडिया (Hockey India) तथा खेल और युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 12वीं हॉकी इंडिया राष्ट्रीय सीनियर पुरुष हॉकी चैम्पियनशिप-2022 (12th Hockey India National Senior Men’s Hockey Championship-2022) में दूसरे दिन गुरुवार को तीन मैच खेले गए। इन मुकाबलों में तमिलनाडु, हरियाणा और ओडिशा की टीमों ने जीत हासिल की। प्रतियोगिता […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved