img-fluid

बदमाशों ने मारपीट कर दो भाइयो से ट्रेक्टर लूटा

April 07, 2022

ग्वालियर। देहात थाना क्षेत्र (countryside police station) में बीती देर रात बदमाशों ने दो भाइयों (The miscreants killed two brothers) का रास्ता रोककर पहले उनकी मारपीट की फिर उनसे ट्रेक्टर लूट लिया। लूटपाट का पता चलने पर पुलिस ने बदमाशों को तलाशने के लिए सर्चिंग की लेकिन सफलता नहीं मिल सकी।

गोराघाट निवासी अवधेश पुत्र अगरसिंह रावत ट्रेक्टर चलाने का काम करता है और जितेन्द्र परिहार का ट्रेक्टर चलाता है। विगत दिवस अवधेश अपने भाई पवन के साथ गोराघाट से ट्रेक्टर-ट्राली में गन्ना भरकर ग्वालियर बेचने के लिए निकला था। दोनों भाई रात दो बजे के करीब बिलौआ थाना क्षेत्र स्थित जौरासी घाटी के पास पहुंचे ही थे, तभी ट्रेक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। घटना के बाद गन्ने सड़क पर फैल गए तो दोनों भाई उन्हें हटाने लगे। इधर ट्रेक्टर पलटने की सूचना जितेन्द्र को भी दे दी। गन्ने हटाते समय तीन बदमाश मौके पर आ धमके और उन्होने अवधेश व पवन की मारपीट करना शुरू कर दी। रात होने के कारण वह ज्यादा विरोध नहीं कर सके और जब उन्होंने कारण पूछा तो अपने आपको बदमाश पुलिस बता रहे थे। पैदल आए बदमाश भाईयों की मारपीट करने के बाद ट्रेक्टर लूटकर ले गए।



 

ट्रेक्टर लूटकर भागे बदमाशों की सूचना पुलिस को दी गई। लूटपाट का पता चलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और ग्वालियर की ओर भागे बदमाशों की तलाश प्रारंभ की। बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग सका। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उनकी पहचान के प्रयास तेज कर दिए हैं।

 

Share:

शिवरीनारायण जहां प्रभु राम ने खाए थे शबरी के जूठे बेर, श्रद्धालुओं व पर्यटकों के लिए तैयार

Fri Apr 8 , 2022
छत्तीसगढ़ में महानदी, शिवनाथ और जोंक नदी के संगम पर बसा शिवरीनारायण धार्मिक, ऐतिहासिक और पौराणिक नगरी के रूप में प्रसिद्ध है। इस स्थान की महत्ता इस बात से पता चलती है कि देश के चार प्रमुख धाम बद्रीनाथ, द्वारका, जगन्नाथपुरी और रामेश्वरम के बाद इसे पांचवे धाम की संज्ञा दी गई है। यह स्थान […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved