नई दिल्ली। सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL जल्द ही 4G रोलआउट करने जा रही है। दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में कहा कि BSNL 4जी नेटवर्क जल्द ही पूरे भारत में शुरू किया जाएगा और BSNL देशभर में करीब 1.12 लाख टावर लगाने की योजना बना रहा है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि ट्रेनों के अंदर इंटरनेट कनेक्शन तभी उपलब्ध हो सकता है जब 5जी नेटवर्क शुरू किया जाएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली ट्रेनों में 4G तकनीक से कम्यूनिकेशन में बाधा आती है।
इसके अलावा यह भी बताया कि BSNL 4G नेटवर्क के लिए पूरे देश में तुरंत 6,000 टावर लगाने का ऑर्डर है। इसके बाद 6,000 और टावर और आखिरी में 1 लाख टावर लगाने का ऑर्डर देने की योजना बनाई गई है। उन्होंने कहा कि 5G तकनीक का विकास समान रूप से चल रहा है और कुछ महीनों में यह तैयार हो जाएगा। ट्रेनों में 4G इंटरनेट सर्विस को लेकर कहा कि अगर कोई ट्रेन 100 किमी से ज्यादा स्पीड से चल रही है तो 5G नेटवर्क बेहद जरूरी हो जाता है।
आगे कहा, “टेलिकॉम कंपनी BSNL मोबाइल टावरों पर इंस्टॉल्ड अपने बेस ट्रांसीवर स्टेशनों (BTS) को फाइबराइज करती है और 1 फरवरी, 2022 तक देश में 7,93,551 BTS को ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ा गया है। दूरसंचार टावरों के फाइबराइजेशन में जो मुख्य परेशानी है उसमें हाई फीस, मुश्किल प्रक्रिया और भारतीय टेलीग्राफ राइट ऑफ वे नियमों के साथ राज्यों की आरओडब्ल्यू नीति के नॉन-एलाइंमेंट के कारण राइट ऑफ वे (आरओडब्ल्यू) अनुमति प्राप्त करने में देरी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved