img-fluid

बिना सिम कार्ड लगाए एक फोन में चलेंगे तीन नंबर! बेहद गजब का है ये फीचर

April 07, 2022


नई दिल्ली। जब से स्मार्टफोन लॉन्च किए गए हैं तब से लेकर अब तक कई चीजों में बदलाव आया है। फोन के डिस्प्ले से लेकर बैटरी तक काफी कुछ बदल चुका है। इसी तरह से सिम कार्ड्स को भी विकसित किया गया है और धीरे-धीरे हम ई-सिम की तरफ भी बढ़ चुके हैं। पिछले कुछ समय में फोन में सिम कार्ड के इस्तेमाल का तरीका काफी हद तक बदल चुका है। कई कंपनियां फिजिकल सिम कार्ड को छोड़ ई-सिम की तरफ रुख कर रही हैं।

जैसा कि सभी जानते हैं कि धी-धीरे सैमसंग, एपल और गूगल जैसी कंपनियों फोन के सिम स्लॉट को बदल रही हैं। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि जल्द ही फिजिकल सिम स्लॉट को अलविदा कहा जा सकता है। हालांकि, यह केवल कयास ही हैं। लेकिन अब एंड्रॉइड एक कमाल करने वाला है। क्योंकि एंड्रॉइड के नए वर्जन में मल्टीपल इनेबल प्रोफाइल (MEP) दिया जा सकता है। यह एक ऐसा फीचर है जिसके जरिए एक फोन में तीन नंबर चलाए जा सकेंगे। वो कैसे? चलिए ये भी आपको बता देते हैं।


एक रिपोर्ट के मुताबिक, एंड्रॉइड 13 में मल्टीपल इनेबल प्रोफाइल (MEP) की टेस्टिंग की जा रही है। इसकी मदद से एक ही ई-सिम कार्ड पर मल्टीपल प्रोफाइल को चलाया जा सकेगा या एक्टिव की जा सकेंगी। नहीं समझे, तो चलिए थोड़ी आसान भाषा में समझा देते हैं। जब एंड्रॉइड 13 में मल्टीपल इनेबल प्रोफाइल (MEP) को दिया जाएगा तो इसके जरिए आप एक ही MEP में दो टेलिकॉम कंपनियों के सिम को चला पाएंगे और वो भी बिना किसी परेशानी के। इसका मतलब कि आपके फोन में एक फिजिकल सिम स्लॉट होगा और दो ई-सिम।

अगर आपको नहीं पता है कि ई-सिम क्या होती है तो बता दें कि यह एक एम्बेडेड सब्सक्राइबर आइडेंटिटी मॉड्यूल है जो किसी भी फोन में वर्चुअली काम करता है। यह एक सॉफ्टवेयर आधारित सिम होती है। एंड्रॉइड 13 अपडेट स्टेबल वर्जन में जुलाई महीने में दिया जा सकता है।

Share:

मंत्री का कार्यक्रम सोशल मीडिया पर डाला तो कलेक्टर को मारे ताने

Thu Apr 7 , 2022
लोगों ने कहा दलाली बंद करो, गुलामी से बाहर निकलो भोपाल। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर द्वारा ग्वालियर से दतिया के लिए निकाली जा रही पदयात्रा की सूचना ग्वालियर कलेक्टर को अधिकृत सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पोस्ट करने पर कलेक्टर ट्रोल हो गए हैं। लोगों ने ग्वालियर कलेक्टर को खरी-खोटी सुनाई है। लोगों ने लिखा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved