img-fluid

Birthday Special: Jackie Chan का बॉलीवुड से है खास नाता, भारतीय कलाकारों के साथ इन फिल्मों में कर चुके हैं काम

April 07, 2022


डेस्क। जैकी चैन सिनेमा जगत का एक ऐसा नाम है, जो न केवल अपने जबरदस्त एक्शन के लिए पहचाने जाते हैं, बल्कि अपनी कॉमेडी की वजह से भी दर्शकों के दिलों पर राज करते हैं। वह एक ऐसे अभिनेता हैं, जिन्हें लगभग हर देश में पसंद किया जाता है। महज पांच साल की छोटी-सी उम्र में अपने करियर की शुरुआत करने वाले हॉन्ग कॉन्ग के इस मार्शल आर्टिस्ट ने अबतक तकरीबन 131 फिल्मों में अभिनय किया है। दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले जैकी का आज (7 अप्रैल) 68वां जन्मदिन है। वैसे तो आपने जैकी चैन के बारे में बहुत कुछ सुना होगा लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपका यह पसंदीदा अभिनेता का भारत से खास कनेक्शन है।

चुलबुल पांडे के दुश्मन ‘छेदी सिंह’ के साथ कर चुके हैं काम
बता दें कि 68 वर्षीय जैकी चैन ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। जैकी चैन ने मार्शल आर्ट की जूडो, टाइक्वांडो सहित कई और फॉर्म्स को सीखा है। जैकी चैन ने 70 और 80 के दशक में हॉन्ग कॉन्ग सिनेमा में काम करना शुरू किया था और 90 के दशक तक वह एक बड़े सितारे बन चुके थे। आपने जैकी चैन को वेसे तो कई एक्शन फिल्मों में बड़े-बड़े सितारों के साथ काम करते देखा होगा लेकिन क्या आप जानते हैं वह भारतीय सितारों के साथ भी स्क्रीन शेयर कर चुके हैं? आपको सुनकर हैरानी जरूर हुई होगी लेकिन यह बात बिल्कुल सच है। आपके पसंदीदा एक्शन अभिनेता ने बॉलीवुड एक्शन हीरो सोनू सूद के साथ काम किया है।


‘कुंग फू योगा’ में साथ दिखे जैकी और सोनू
साल 2017 में आई कॉमेडी एक्शन फिल्म ‘कुंग फू पांडा’ में ये चाइनीज स्टार बॉलीवुड एक्टर्स के साथ काम करते नजर आए थे। यह फिल्म एक पुरातत्व प्रोफेसर जैक के इर्द-गिर्द घूमती है, जो भारत के खोए हुए खजाने की खोज के लिए एक भारतीय प्रोफेसर के साथ मिलकर काम करता है। इसमें इन दोनों अभिनेताओं के साथ बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी और अमायरा दस्तू भी नजर आई हैं। यह फिल्म आधी चाइना में और आधी भारत में शूट की गई थी।

भारतीय डांस से जैकी को लगता है डर
फिल्म ‘कुंग फू योगा’ में जैकी चैन को दिशा पाटनी के साथ थिरकते हुए भी देखा गया था। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अपने खतरनाक एक्शन से पूरी दुनिया में मशहूर जैकी चैन को डांस से डर लगता है। इस फिल्म का भारत में प्रमोशन करते वक्त जैकी चैन ने खुलासा किया था कि उन्हें भारतीय फिल्मों का नाच गाना, एक्शन से मुश्किल लगता है। जैकी ने कहा था कि ‘मेरा सर मुझसे ज्यादा हिलाया नहीं जाता। मैंने तो कॉरियोग्राफर को बोला था की मुझे आसान स्टेप्स दो।’

मल्लिका और जैकी की जोड़ी
जैकी चैन इससे पहले भी भारतीय सिनेमा के कलाकारों के साथ काम करते हुए देखे जा चुके हैं। उन्होंने इससे पहले बॉलीवुड आदाकारा मल्लिका शेरावत के साथ स्क्रीन शेयर की थी। मल्लिका शेरावत और जैकी चैन ने साल 2005 में आई फिल्म ‘द मिथ’ में काम किया था। ‘द मिथ’ में मल्लिका ने बहुत छोटा-सा रोल किया था, जिसमें वह केवल आठ मिनट के लिए पर्दे पर जैकी के साथ नजर आई थीं।

Share:

जब ट्विटर पर एक शख्स ने कर दी Sonu Sood से की बीयर की फरमाइश, तो एक्टर ने दिया यह मजेदार जवाब

Thu Apr 7 , 2022
डेस्ट। सोनू सूद अपनी दरियादिली के लिए पूरे देश में मशहूर हैं। कोरोना की पहली और दूसरी लहर में उन्होंने कई लोगों की मदद की थी। आज भी लोग जब सोशल मीडिया पर अभिनेता से मदद मांगते हैं, तब सोनू सूद उन्हें कभी इनकार नहीं करते हैं। हालांकि कई बार उन्हें ऐसी अजीबो-गरीब फरमाइशें मिलती […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved