img-fluid

उमर रियाज के फैंस कर रहे Rashami Desai को ट्रोल, अभिनेत्री ने परेशान होकर मांगी मुंबई पुलिस से मदद

April 07, 2022


डेस्क। टेलीविजन अभिनेत्री रश्मि देसाई की जोड़ी को फैंस उमर रियाज के साथ देखना काफी पसंद करते हैं। दोनों की केमिस्ट्री को दर्शकों ने ‘बिग बॉस 15’ में काफी पसंद किया था। शो खत्म होने के बाद भी दोनों को अक्सर एक साथ देखा गया। ऐसे में दोनों के एक दूसरे को डेट करने की खबरें भी आने लगी थीं। हालांकि किसी ने भी इस बात की पुष्टि नहीं की थी। इसी सबके बीच अब उमर रियाज के फैन क्लब से परेशान होकर रश्मि ने मुंबई पुलिस से मदद मांगी है।

दरअसल एक इंटरव्यू के दौरान रश्मि ने अपने और उमर के बॉन्ड को लेकर बात की थी। रश्मि ने कहा कि हो सकता है उमर की जिंदगी में कोई हो, वो अपनी जिंदगी बहुत प्राइवेट रखता है। मैं समझती हूं कि लोग हमें साथ देखना पसंद करते हैं और इस बात का मैं सम्मान भी करती हूं, लेकिन हम सिर्फ दोस्त हैं। हमार बीच जो बॉन्ड है वो अपनी जगह है, जहां हम लड़ते हैं लेकिन हमारी दोस्ती में कोई बदलाव नहीं होता।

रश्मि के इस इंटरव्यू के बाद से उन्हें उमर के फैंस की ओर से काफी ट्रोल किया जा रहा है। एक यूजर ने लिखा कि जब उमर ने खुद कहा है कि वह सिंगल हैं, तो यह होती कौन हैं उनकी निजी जिंदगी पर कुछ कहने वाली। इससे ये क्या साबित करना चाहती हैं?


वहीं, एक ने लिखा कि पहले उमर के नाम का इस्तेमाल करके वोट ले लो और फिर अपने पीआर की मदद से ब्लैम गेम खेलने लगो। एक और यूजर ने लिखा कि रश्मि को अपनी छवि ठीक करने के लिए अपने दोस्त की छवि को खराब नहीं करना चाहिए। इस पर रश्मि ने भी ट्रोल्स को करारा जवाब दिया और कहा कि क्या अब तुम मुझे सिखाओगी की मुझे कैसे बात करना है और कैसे नहीं, तुम हो कौन?

रश्मि के सपोर्ट में उमर रियाज भी सामने आए और फैंस से ऐसा ना करने की अपील की। उमर ने लिखा कि हम दोनों सिर्फ दोस्त हैं और मैं चाहता हूं कि आप इसका सम्मान करें। प्यार फैलाएं न कि नफरत। लेकिन इसका भी कोई फायदा नहीं हुआ और रश्मि को ट्रोल करना बंद नहीं हुआ।

इसके बाद रश्मि ने मुंबई पुलिस से इस मामले में मदद मांगी। रश्मि ने लिखा कि कृपया इस मामले को देखें क्योंकि इससे मेरी और मेरी परिवार की छवि खराब हो रही है। यह देखें कि असल में यह फैनडम है या फिर जानबूझकर मुझे परेशान किया जा रहा है। मेरे साथ ही मेरे परिवार को भी इसमें घसीटा जा रहा है, जो हैरेसमेंट है। रश्मि ने मुंबई पुलिस के साथ ही साइबर सेल को भी ट्वीट किया है। आपको बता दें कि रश्मि देसाई फिलहाल नागिन 6 शो में नजर आ रही हैं।

Share:

Birthday Special: Jackie Chan का बॉलीवुड से है खास नाता, भारतीय कलाकारों के साथ इन फिल्मों में कर चुके हैं काम

Thu Apr 7 , 2022
डेस्क। जैकी चैन सिनेमा जगत का एक ऐसा नाम है, जो न केवल अपने जबरदस्त एक्शन के लिए पहचाने जाते हैं, बल्कि अपनी कॉमेडी की वजह से भी दर्शकों के दिलों पर राज करते हैं। वह एक ऐसे अभिनेता हैं, जिन्हें लगभग हर देश में पसंद किया जाता है। महज पांच साल की छोटी-सी उम्र […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved