img-fluid

भाजपा प्रदेश भर में मनाएगी ‘उत्सव’

April 07, 2022

  • सामाजिक न्याय पखवाड़ा के तहत 20 अप्रैल तक पार्टी नेता हर वर्ग के बीच पहुंचेंगे

भोपाल। प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा आगामी विधानसभा चुनाव की जमावट में जुट गई है। हर वर्ग के बीच पहुंचने के लिए भाजपा ने 7 अप्रैल तक 20 अप्रैल तक सामाजिक न्याय पखवाड़ा के तहत कार्यक्रम तय कर दिए हैं। जिसमें पार्टी नेता एवं कार्यकर्ताओं को समाज के हर वर्ग के बीच पहुंचने की जिम्मेदारी सौंप दी है। खास बात यह है कि इस दौरान प्रदेश भर में होने वाले सरकारी आयोजनों में भी भाजपा बढ़-चढ़कर हिस्सा लेगी। 20 अप्रैल तक हर दिन अलग आयोजन होंगा। जिससे प्रदेश भर में उत्सव सा माहौल रहेगा।



प्रदेश महामंत्री व कार्यालय प्रभारी भगवानदास सबनानी ने बताया कि सामाजिक न्याय पखवाड़े के तहत मंडल व बूथ स्तर तक अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें पार्टी के सांसद, विधायक, जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। खास बात यह है कि पार्टी ने सभी कार्यक्रमों के प्रभारी तय कर दिए हैं। जो कार्यक्रम जिस वर्ग के बीच में मनाया जाएगा, उस कार्यक्रम का प्रभारी उसी वर्ग के पदाधिकारी को सौंपा गया है। तय कार्यक्रम के अनुसार भाजपा आज प्रदेश भर में विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर आयुष्मान भारत कार्यक्रम का आयोजन कर रही है। इसमें आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों का धन्यवाद सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम को चिकित्सा प्रकोष्ठ और बुनकर (ग्रामीण विकास) प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित किया जायेगा। इसके लिए दिवस प्रभारी चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉ. अभिजीत देशमुख होंगे।

हितग्राही देंगे धन्यवाद
सामाजिक न्याय पखवाड़े के तहत भाजपा उन परिवारों के बीच पहुंचेंगे, जिन्हें पिछले 7 साल में केंद्र एवं राज्य सरकारों की योजनाओं का सीधा लाभ मिला है। ऐसे परिवारों से भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता योजना का लाभ मिलने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मेादी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम धन्यवाद पत्र लिखवाएंगे।

ये कार्यक्रम तय

  • 7 अप्रैल : विश्व स्वास्थ्य दिवस
  • 8 अप्रैल: पीएम आवास गृह प्रवेश कार्यक्रम
  • 9 अप्रैल: हर घर नल जल कार्यक्रम
  • 10 अप्रैल: पीएम किसान योजना
  • 11 अप्रैल: ज्योतिबा फुले दिवस
  • 12 अप्रैल: कोविड टीकाकरण के लिए स्कूलों का दौरा
  • 13 अप्रैल: मुफ्त राशन लेने वाले पीएम-सीएम को धन्यवाद देंगे
  • 14 अप्रैल: अंबेडकर जयंती
  • 15 अप्रैल: अनुसूचित जनजाति कल्याण कार्यक्रम
  • 16 अप्रैल: असंगठित श्रमिकों का सम्मेलन
  • 17 अप्रैल: वित्तीय समावेशी गौरव दिवस कार्यक्रम
  • 18 अप्रैल: विश्व विरासत दिवस
  • 19 अप्रैल: पोषण अभियान कार्यक्रम
  • 20 अप्रैल: आजादी का अमृत महोत्सव

Share:

गेहूं को खुले बाजार में बेचने की तैयारी

Thu Apr 7 , 2022
30 लाख मीट्रिक टन गेहूं बेचने जारी किया गया टेंडर भोपाल। प्रदेश में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी जारी है, वहीं अब साढ़े सात लाख मीट्रिक टन गेहूं बेचने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए सरकार ने निविदा जारी कर दी है। ये गेहूं पिछले वर्ष का है। सरकार ने किसानों को साधने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved