नई दिल्ली: पूरी दुनिया पिछले 2 सालों से कोरोना महामारी (corona pandemic) से जूझ रही है. अभी यह बीमारी दुनिया से खत्म भी नहीं हुई है कि एक और महामारी ने विश्व में दस्तक दे दी है. इस बीमारी के लक्षण भी कोरोना से मिलते जुलते हैं. इसलिए शुरू में यह पता लगाना मुश्किल हो रहा है कि असल में बीमारी क्या है. कोरोना वायरस महामारी के 3 सामान्य लक्षण (3 Common Symptoms) हैं. इनमें खांसी होना, टेस्ट व गंध का पता न चलना और बुखार रहना शामिल हैं.
मेडिकल एक्सपर्ट ने चेतावनी दी है कि दुनिया में राइनोवायरस (Rhinovirus) की नई बीमारी फैलनी शुरू हुई है. इसके लक्षण भी कोरोना से मिलते-जुलते हैं. ऐसे में ये लक्षण दिखते हुए भी अगर आपका कोरोना टेस्ट नेगेटिव आए तो भी आप खतरे में हो सकते हैं. आपको Rhinovirus की बीमारी हो सकती है, जो आपके जरिए दूसरों तक फैल सकती है. ब्रिटेन के हेल्थ डिपार्टमेंट (health department) ने दोनों वायरस के बीच का अंतर बताने के लिए गाइडलाइन बनाई है. जिससे लोगों को इस बारे में जागरूक कर इस संक्रामक बीमारी को फैलने से रोका जा सके.
ब्रिटिश सरकार (British Government) की ओर से जारी नई गाइडलाइन के अनुसार अगर कोरोना टेस्ट नेगेटिव (corona test negative) आने के बावजूद लगातार सिर में दर्द, गले में दिक्कत और नाक बहने की समस्या बनी रहे तो ये राइनोवायरस (Rhinovirus) के लक्षण हो सकते हैं. ऐसे में पीड़ित को बाहर निकलने के बजाय घर में खुद को आइसोलेट कर लेना चाहिए. जिससे यह वायरस बाहर न जा सके.
घर में आइसोलेट होने के साथ ही पीड़ित को अपने खाने-पीने के बर्तन, कपड़े और टॉयलेट भी अलग कर लेना चाहिए, जिससे आपके जरिए यह बीमारी परिवार वालों तक न पहुंच सके. साथ ही टेलिफोन के जरिए अपने फैमिली डॉक्टर या हेल्थ डिपार्टमेंट को सूचित कर अपना इलाज भी शुरू करवा देना चाहिए.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved