img-fluid

अपचारी बालकों से करायी जा रही गांजे की तस्करी

April 06, 2022

  • सिहोरा पुलिस ने बालक सहित मुख्य आरोपी को दबोचा

जबलपुर। नशे के सौदागारों ने अपने अवैध कारोबार को अंजाम देने के लिये नये-नये नायाब तरीके ढूढ़ निकाले है, जिनमें एक कम उम्र के बालकों का सहारा लेना भी है, ताकि कानूनी दांव पेंच से बच सके। ऐसा ही एक मामला सिहोरा क्षेत्र में सामने आया, जहां एक तस्कर ने एक अपचारी बालक को गांजे की खेप लेकर ग्राहकों के पास भेजा, लेकिन वह जब तक गांजे की डिलेवरी देता, उससे पूर्व ही आरोपी अपचारी बालक को पुलिस ने धर दबोचा। जिसके पास से सात सौ ग्राम गांजा कीमती 8 हजार का बरामद किया गया। पूछताछ में आरोपी अपचारी बालक ने बताया कि उसे गांजा लेकर भेजने वाला आरोपी वायपास पर उसका इंतजार कर रहा है, जिस पर पुलिस ने उसे भी धर दबोचा।


सिहोरा टीआई गिरीश धुर्वे ने बताया मुखबिर से सूचना मिली कि सैय्यद बाबा टोरिया मजार के पास एक एक लड़का सफेद रंग की शर्ट एवं नीले रंग का जींस पहने अपने हाथ में ली हुई थैली में गांज रखे हुये किसी ग्राहक केा बेचने के लिये खड़ा है। सूचना पर सैय्यद बाबा की टोरिया मजार के पास सिहोरा में दबिश दी। जहॉ मुखबिर द्वारा बताये हुलिये का एक 16-17 वर्षिय लड़का अपने हाथ में थैली लिये हुये संदिग्ध अवस्था में खड़ा दिखा, जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा,जिस ेघेराबंदी कर पकड़ा एवं पता पूछा जिसने अपना नाम पता बताते हुये उम्र 16 वर्ष जिला कटनी का होना बताया। जिसे सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी ली गयी जो अपने हाथ में ली हुयी थैली के अंदर गंाजा रखे मिला जो तौल करने पर 700 ग्राम गांजा कीमती लगभग 8 हजार रूपये का होना पाया गया। जिसे जप्त करते हुये उक्त मादक पदार्थ गंाजा के संबंध में पूछताछ करने पर अपचारी बालक ने बताया कि बाकल निवासी इमरान शाह से गंाजा लेकर बेचने के लिये सैययद बाबा की टोरिया मजार के पास आया था एवं इमरान शाह मझौली वायपास के पास मेरा इंतजार कर रहा है । अपचारी बालक को हमराह लेकर मंझौली वाईपास में दबिश देते हुये अपचारी बालक के बताये युवक केा घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम इमरान उर्फ इब्रान शाह उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम बाकल जिला कटनी बताया। जिसने पूछताछ पर अपचारी बालक को गंाजा देना स्वीकार किया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की। आरोपियों को पकडऩे में एसआई पुष्कर मिश्रा, आरक्षक परमजीत यादव, लक्ष्मी प्रसाद लोधी, राहुल पटैल की सराहनीय भूमिका रही।

Share:

पति-पत्नि नर्मदा घाट से करा रहे रेत चोरी

Wed Apr 6 , 2022
रेत का परिवहन करने वाला टै्रक्टर चालक पुलिस गिरफ्त में जबलपुर। चरगवां क्षेत्रातंर्गत घुघरा नर्मदा घाट से एक दंपत्ति टै्रक्टर-ट्राली को रेत चोरी करने भेजकर अवैध लाभ अर्जित कर रहे है। इस बात का खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने चोरी की रेत ले जाते हुए टै्रक्टर-ट्राली जप्त कर आरोपी चालक को दबोचा। जिसने पूछताछ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved