नई दिल्ली। भारतीय सेना (Indian Army) में युवाओं के लिए टूर ऑफ ड्यूटी (tour of duty) का ऐलान जल्द हो सकता है, इसके तहत एक सीमित समय के लिए युवा सेना में भर्ती हो सकते हैं। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक फिलहाल 3 से 5 साल के लिए सेना में शॉर्ट टर्म सेवाएं (short term services) देने के लिए प्रस्ताव लाया जा सकता है। इस सीमा के बाद ऑफिसर या सैनिक चाहें तो अपनी सेवाएं जारी रख सकते हैं. बता दें कि पहले अफसरों को ही टूर ऑफ ड्यूटी में शामिल करने का प्रस्ताव था, लेकिन अब अफसरों की जगह सैनिकों को भी शामिल किया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved