इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की घोषणा के अनुसार तीर्थदर्शन यात्रा एक बा र फिर शुरू की जा रही है और पहले ही फेरे में इस यात्रा में चुने गए बुजुर्ग तीर्थयात्रियों को काशी-विश्वनाथ के दर्शन कराए जाएंगे। यात्रा की समाप्ति पर सभी यात्रियों को स्मृति चिन्ह भी विभाग की ओर से दिए जाएंगे।
इस बार तीर्थ यात्रा में कई प्रकार के बदलाव किए जा रहे हैं। इसको लेकर मंत्री उषा ठाकुर ने अधिकारियों के साथ मीटिंग लेकर कहा है कि यात्रियों को अपने घर की तरह यात्रा का अहसास हो। ठाकुर ने यह भी कहा कि वे स्वयं तीर्थ यात्रा के दौरान यात्रियों के साथ रहेंगी और उनकी सेवा करेंगी। यह ट्रेन 19 अप्रैल को काशी-विश्वनाथ के लिए रवाना होगी। कोरोना के कारण पिछले दो सालों से मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन ट्रेन का संचालन बंद था। यह ट्रेन तीन दिन के बाद 22 अप्रैल को वापस लौटेगी। पहले चरण में इस ट्रेन में भोपाल, सीहोर, रायसेन, विदिशा, सागर, टीकमगढ़ और दमोह जिले के यात्री जाएंगे। जिलों से यात्रियों को लाने और ले जाने के लिए वाहन की व्यवस्था भी की जाएगी। यात्रा की समाप्ति पर यात्रा की स्मृतियों को बनाए रखने के लिए पहली बार स्मृति चिन्ह भी प्रत्येक यात्री को देने के लिए कहा गया है। अभी तय नहीं किया गया है कि स्मृति चिन्ह किस प्रकार के होंगे।
ये सुविधाएं रहेंगी ट्रेन में
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved