ग्रेटर नोएडा. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली(Delhi) से सटे उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में स्थित विवो फैक्ट्री के 42 कर्मचारी बीमार पड़ गए. इन सभी कर्मचारियों (employees) की व्रत का खाना खाने के बाद से तबियत बिगड़ गई. बताया जा रहा है कि कैंटीन में कुट्टू के आटे की कचोरी और खीर खाने के बाद कर्मचारी बीमार पड़ने लगे. आनन-फानन में कंपनी प्रबंधन और पुलिसकर्मियों ने कर्मचारियों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया. दूसरी तरफ खाद्य विभाग ने आरपी ब्रांड कुट्टू आटा, समा चावल गोल्डन ब्रांड, कुट्टू की कचोरी, खीर और आलू सब्जी का सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया है.
42 लोग पड़े बीमार
जिला खाद्य सुरक्षा(District Food Security) अधिकारी संजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रेटर नोएडा की वीवो मोबाइल फैक्ट्री में फूड प्वाइजनिंग होने से लोगों के बीमार होने की सूचना मिली थी. इस जानकारी के बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल की. पता चला कि नाइट शिफ्ट में करीब 350 लोग व्रत रखे हुए थे. इन कर्मचारियों के लिए व्रत का खाना बनाया गया था. खाने में कुट्टू के आटे की कचौड़ी, खीर, आलू की सब्जी आदि व्यंजन बनाए गए थे.
वीवो ने फूड टेंडर पर कार्रवाई की बात कही
जानकारी के मुताबिक कंपनी की ओर से खाना बनाने वाले वेंडर पर कार्रवाई की जाएगी. कंपनी प्रबंधन की ओर से जारी बयान में कहा गया कि वह इस घटना से दुखी है. कंपनी मैनेजमेंट ने सभी आवश्यक और सुधारात्मक कार्रवाई करने की बात कही है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved