नई दिल्लीःकर्नाटक सहित भारत के अलग-अलग हिस्सों में हिजाब को लेकर हुए विवाद के बीच अब वैश्विक आतंकवादी समूह अल कायदा ने भी एंट्री कर ली है। आतंकवादी संगठन अल कायदा (terrorist organization al qaeda) के सरगना अयमान उल जवाहिरी (Al Qaeda chief ayman al zawahiri) ने एक बार फिर अपनी जुबान से आग उगली है! इस बार उसने कर्नाटक के हिजाब विवाद (Hijab Controversy) को लेकर लोगों को भड़काने की कोशिश की है। मंगलवार को जवाहिरी की तरफ से 9 मिनट का एक वीडियो जारी किया गया, जिसमें उसने कर्नाटक में ‘जयश्री’ राम के नारे लगाती भीड़ के सामने ‘अल्लाह हू अकबर’ चिल्लाने वाली मुस्कान खान (Muskan Khan) को बहन बताया है। यहां तक कि उसकी तारीफ में एक कविता भी पढ़ी है। जवाहिरी ने भारत में मुसलमानों के दमन का आरोप लगाते हुए मुस्लिमों को इसके खिलाफ आवाज उठाने के लिए भी उकसाया।
गौरतलब है कि हिजाब मामले में मुस्कान खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह कॉलेज में हिजाब पहनकर घुसती है और उसी समय “जय श्री राम” के नारे लगा रहे भगवा टोपी पहने एक ग्रुप के सामने विरोध करने पर ‘अल्लाह हू अकबर’ के नारे लगाने लगती है। जेहादी आतंकी ने कहा कि उसे वीडियो और सोशल मीडिया से मुस्कान खान के बारे में पता चला और वह “एक बहन” के कृत्य और “तकबीर के चिल्लाने” से इतना प्रभावित हुआ कि उसने उसकी प्रशंसा में एक कविता लिखने का फैसला किया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved