मुंबई। इस वक्त भारत में ‘क्रिकेट का त्योहार’ चल रहा है। इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भी आईपीएल मीडिया राइट्स को लेकर टेंडर जारी कर दिया है। बीसीसीआई को आईपीएल से होने वाली कमाई में सबसे बड़ा हाथ मीडिया राइट्स का भी है। ऐसे में अगले पांच साल (2023-2027) के लिए बीसीसीआई ने मीडिया राइट्स का टेंडर जारी किया है। इसके लिए कई कंपनियों ने डॉक्यूमेंट खरीदना भी शुरू कर दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मौजूदा प्रसारक स्टार-डिज्नी हॉटस्टार, सोनी नेटवर्क, जी नेटवर्क, टीवी-18 वायाकॉम और अमेजॉन जैसी कंपनियों ने मीडिया राइट्स की नीलामी में हिस्सा लेने के लिए जरूरी दस्तावेजों (ITT) को खरीद लिया है। इसके लिए नीलामी जून 2022 में हो सकती है। बीसीसीआई ने सभी कंपनियों को 10 मई तक दस्तावेज खरीदने के लिए डेडलाइन जारी किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टेक कंपनी एप्पल भी इस नीलामी में हिस्सा ले सकती है। हालांकि, उसने अभी तक टेंडर दस्तावेज नहीं खरीदे हैं। दस्तावेज खरीदने का ये मतलब नहीं है कि इन कंपनियों ने आवेदन कर दिया है। इन सभी कंपनियों को अपनी बोली के साथ इस दस्तावेज को भरकर बीसीसीआई को सौंपना होगा। इसके बाद बोर्ड नीलामी के जरिये राइट्स हासिल करने वाली कंपनी का फैसला करेगा।
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा है कि इस पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी रखा जाएगा। इससे होने वाली कमाई को घरेलू क्रिकेट को मजबूत करने के लिए इस्तेमाल करेंगे। टेंडर दस्तावेज खरीदने के लिए इच्छुक पार्टियों को करीब 25 लाख रुपये बोर्ड के पास जमा कराना होगा। वहीं, नीलामी के लिए बीसीसीआई ने करीब 33 हजार करोड़ रुपये का बेस प्राइस तय किया है। उम्मीद की जा रही है कि बोली 40 हजार करोड़ रुपये तक जा सकती है।
इस साल मीडिया और ब्रॉडकास्टिंग राइट्स की नीलामी खास रहने वाली है। ऐसा इसलिए क्योंकि यह 4 सेट में होगी। बोर्ड ने डिजिटल ब्रॉडकास्टिंग राइट्स, टीवी ब्रॉडकास्टिंग राइट्स (भारतीय उपमहाद्वीप), 18 मुकाबलों का अलग सेट और भारतीय उपमहाद्वीप के बाहर सेट की अलग-अलग नीलामी करने का फैसला लिया है। पहले इसकी नीलामी एक सेट में ही होती थी। मौजूदा मीडिया राइट्स स्टार के पास है, जिसकी शुरुआत 2017 में हुई थी और इस सीजन यह खत्म हो रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved