नई दिल्ली। वाणिज्य एवं उद्योग, खाद्य, उपभोक्ता और सार्वजनिक वितरण तथा कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल (Minister Piyush Goyal) तीन दिवसीय दौरे पर आज ऑस्ट्रेलिया (Australia) रवाना हो गए। गोयल की यह यात्रा भारत-ऑस्ट्रेलिया आर्थिक सहयोग एवं व्यापार समझौते (ईसीटीए) (India-Australia Economic Cooperation and Trade Agreement (ECTA)) पर गत 2 अप्रैल को हस्ताक्षर करने के बाद ही शुरू हो रही है।
मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि इस यात्रा के दौरान मैं ईसीटीए को जनता तक ले जाऊंगा। उन्होंने आगे कहा कि इस दौरान व्यापारिक दिग्गजों, भारतीय छात्रों, प्रवासी भारतीयों के साथ भी बातचीत करने की योजना है। इस यात्रा के दौरान वाणिज्य मंत्री ईसीटीए को आगे बढ़ाने के लिए अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष व्यापार, पर्यटन और निवेश मंत्री डैन तेहान के साथ विस्तार से चर्चा करेंगे।
उल्लेखनीय है कि ईसीटीए एक दशक से ज्यादा समय के बाद एक विकसित देश के साथ भारत का पहला व्यापार समझौता है, जो दो देशों के बीच व्यापार को बेहतर बनाने के लिए एक संस्थागत तंत्र प्रदान करता है। गोयल इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री के विशेष व्यापार दूत टोनी एबॉट के साथ भी बातचीत करेंगे। इसके अलावा गोयल सांसद जेसन वुड, सीमा शुल्क, सामुदायिक सुरक्षा और बहुसांस्कृतिक मामलों के सहायक मंत्री एलेक्स हॉक, आप्रवासन और बहुसांस्कृतिक मामलों के मंत्री रोजर कुक, पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के उप-प्रधानमंत्री तथा राज्य मंत्री विकास, रोजगार, व्यापार, पर्यटन, वाणिज्य तथा विज्ञान और व्यापार मंत्री सुश्री शेडो से भी मुलाकात करेंगे। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved