img-fluid

पालतू जानवर ने निभाया अपना फर्ज, ये कहानी आपको कर देगी भावुक

April 05, 2022

कीव: यूक्रेन में युद्ध के चलते लगातार जान-माल का नुकसान किसी से छुपा नहीं है. ऐसे में यूक्रेन के नागरिक (Ukrainians) जिस तरह अपने देश की रक्षा के लिए आगे आए, उसी तरह उनके पालतू जानवर भी अपने कर्तव्य और भावनाओं को व्यक्त करने में पीछे नहीं हैं.

यूरोपीय मीडिया ने एक फोटो ट्वीट किया है जिसमें यूक्रेन की राजधानी कीव (Capital Kyiv) में एक आदमी के मारे जाने के बाद उसका पालतू कुत्ता (Pet Dog) उसकी बॉडी के बगल में बैठा दिख रहा है. पूरी स्टोरी जानने से पहले आप भी NEXTA टीवी की ओर से पोस्ट की गई ये तस्वीर देखें जो आपकी आंखें नम कर सकती है.


मीडिया संगठन के मुताबिक इस व्यक्ति को रूसी सेना (Russian Army) ने मार दिया. लेकिन कुत्ते अपने मालिक के शव को छोड़ने के लिए तैयार नहीं है. ये तस्वीर युद्ध के हालात में भी कुत्ते की वफादारी (Loyalty) और अपने मालिक के लिए उसका असीम प्यार दिखाती है.

रूस (Russia) का यूक्रेन पर हमला धीरे-धीरे यूक्रेन को तोड़ रहा है. भले ही रूस को रोकने के लिए कई देशों ने आर्थिक चोट पहुंचाने के मकसद से उस पर प्रतिबंध (Sanctions) लगाए हैं लेकिन राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (President Putin) थमने को तैयार नहीं दिख रहे हैं. इसके अलावा इस युद्ध के कारण बाकी देशों का भी काफी नुकसान हो रहा है.

Share:

MP: भीषण गर्मी को देखते हुए, यहाँ के स्कूलों में हुआ बदलाब

Tue Apr 5 , 2022
राजगढ़: लगातार बढ़ रही गर्मी से लोग परेशान, वहीं स्कूली बच्चों को भी लू लगने की आशंका बनी हुई है. ऐसे में राजगढ़ जिला प्रशासन (Rajgarh District Administration) ने तपन को देखते हुए स्कूलों के समय में बदलाव किया है. अब राजगढ़ में स्कूल सुबह 7:30 से 1:00 तक खुलेंगे. जिला शिक्षा विभाग ने इस […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved