img-fluid

Realme Pad Mini टैबलेट ने मार्केट में ली धमाकेदार एंट्री, मिलेगी 6400mAh बड़ी बैटरी, जानें कीमत

April 05, 2022

नई दिल्‍ली। लंबे समय के इंतजार के बाद आखिराकार इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Realme ने अपने नए Realme Pad Mini को फिलीपींस में अनवील कर दिया गया है। यह Pad स्लिम डिजाइन के साथ आता है और ऑक्टा-कोर Unisoc T616 प्रोसेसर से पावर्ड है। Realme Pad Mini में डुअल स्पीकर हैं। इस टैबलेट में 8.7 इंच का डिस्प्ले और 6,400mAh की बैटरी है, जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। रियलमी पैड मिनी में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। यह Wi-Fi + LTE सपोर्ट के साथ आता है, जिसके दो मेमोरी ऑप्‍शन पेश किए गए हैं।



Realme Pad Mini टैबलेट की कीमत और उपलब्‍धता
नए Realme Pad Mini की कीमत 3GB + 32GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 9,990 PHP (लगभग 14,700 रुपये) है। 4GB + 64GB स्टोरेज वाला टॉप-एंड मॉडल 11,990 PHP (लगभग 17,700 रुपये) के प्राइस टैग के साथ आता है। इस टैबलेट को ब्लू और ग्रे कलर ऑप्‍शंस में लाया गया है। फ‍िलहाल यह सिर्फ फिलीपींस में प्री-रिजर्वेशन के लिए उपलब्ध है। भारत समेत बाकी मार्केट्स में इसकी उपलब्धता और कीमत के बारे में अभी कोई ऐलान नहीं किया गया है।

कंपनी ने पिछले साल Realme Pad को इंडिया में लॉन्‍च किया था। इसके 4GB + 64GB Wi-Fi + 4G मॉडल को 17,999 रुपये में लाया गया था। कंपनी ने 3GB + 32GB Wi-Fi + 4G मॉडल भी पेश किया था, जिसके दाम 15,999 रुपये हैं। वहीं, Wi-Fi मॉडल को 3GB + 32GB स्टोरेज मॉडल में 13,999 रुपये में लाया गया था।

Realme Pad Mini टैबलेट के फीचर्स
Realme Pad Mini टैबलेट Realme UI की लेयर वाले Android 11 पर चलता है। इसमें 8.7 इंच का LCD (1,340×800 पिक्सल) डिस्प्ले है, जिसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्‍यो 84.59 फीसदी है। डिस्प्ले में सनलाइट मोड है, जो डिवाइस को आउटडोर इस्‍तेमाल के दौरान मैक्सिमम ब्राइटनैस देता है। Realme Pad Mini में ऑक्टा-कोर Unisoc T616 प्रोसेसर, माली-G57 MP1 GPU और 4GB तक रैम है। अधिकतम इंटरनल स्‍टोरेज 64GB है।

Realme Pad Mini में 8 मेगापिक्सल का बैक कैमरा है। सेल्फी कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। इसके 64GB UFS 2.1 इंटरन स्टोरेज को एसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। रियलमी पैड मिनी में डुअल स्टीरियो स्पीकर और सिंगल माइक्रोफोन है। कनेक्टिविटी ऑप्‍शंस के रूप में GSM, ब्लूटूथ v5 और WLAN दिए गए हैं। Realme Pad Mini में 6,400mAh की बैटरी है, जो 18W क्विक चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। टैबलेट में एल्यूमीनियम बॉडी है। इसका वजन 372 ग्राम है।

Share:

नगर निगम और पंचायत चुनाव की मतदाता सूची का प्रकाशन हुआ

Tue Apr 5 , 2022
25 अप्रैल के बाद होगा अंतिम प्रकाशन-पंचायत में आरक्षण की प्रक्रिया बाकी-नगर निगम आरक्षण का मामला अभी कोर्ट में उज्जैन। नगर निगम और पंचायत चुनाव की सरकारी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। अब फैसला सरकार पर है कि वह जून माह में दोनों चुनाव कराती है या नहीं। फिलहाल मतदाता सूची का प्रकाशन हो चुका […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved