• img-fluid

    भारतीय सेना प्रमुख और सिंगापुर के रक्षा मंत्री ने द्विपक्षीय सैन्य सहयोग पर की चर्चा

  • April 05, 2022


    नई दिल्ली। भारतीय सेना प्रमुख (Indian Army Chief) जनरल मनोज मुकुंद नरवणे (General Manoj Mukund Naravane) और सिंगापुर के रक्षा मंत्री (Singapore Defense Minister) एनजी एंग हेन (NG Ang Hen) ने मंगलवार को द्विपक्षीय सैन्य सहयोग पर (On Bilateral Military Cooperation) चर्चा की (Discusses) ।


    जनरल नरवणे ने सिंगापुर में रक्षा मंत्रालय में गार्ड ऑफ ऑनर की समीक्षा की और परेड के लिए गार्ड की सराहना की। सेना ने एक बयान में कहा कि दोनों देशों के बीच मजबूत और लंबे समय से चले आ रहे द्विपक्षीय रक्षा संबंधों की फिर से पुष्टि हुई।

    उन्होंने सिंगापुर सेना के सेना प्रमुख ब्रिगेडियर जनरल डेविड नियो से भी मुलाकात की और दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग को और बढ़ाने के रोडमैप और क्षेत्रीय भू-राजनीतिक विकास पर चर्चा की। जनरल नरवणे सोमवार (4 अप्रैल) से सैन्य सहयोग बढ़ाने के लिए सिंगापुर के तीन दिवसीय दौरे पर हैं।

    सोमवार को जनरल नरवणे ने क्रांजी युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की। पिछले साल दिसंबर में, जनरल नरवणे संयुक्त अरब अमीरात और सऊदी अरब की एक सप्ताह की यात्रा पर गए थे, जो सुरक्षा संबंधों को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ावा देने के लिए दोनों पश्चिम एशियाई देशों की सेना प्रमुख की पहली यात्रा थी।

    Share:

    Swiggy-Zomato के खिलाफ जांच के आदेश, बंपर डिस्काउंट का क्या है खेल

    Tue Apr 5 , 2022
    नई दिल्ली: भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने फूड डिलीवरी से जुड़ी प्रमुख कंपनियों Swiggy और Zomato के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं. CCI ने इन कंपनियों के ऑपरेशन्स और बिजनेस मॉडल को लेकर जांच के आदेश दिए हैं. आयोग ने प्रतिस्पर्धा कानून (कम्पटीशन एक्ट) के सेक्शन 3(1) और 3(4) के कथित उल्लंघन को लेकर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved