img-fluid

देश में कोरोना केस घटकर 0.03 फीसदी हुए, 24 घंटे में मिले 795 नए संक्रमित, 58 मौतें

April 05, 2022


नई दिल्ली। देश कोरोना महामारी पर तेजी से काबू पा रहा है। बीते 24 घंटे में मात्र 795 नए संक्रमित मिले हैं और 58 लोगों की मौत हुई है। इसी दौरान 1208 मरीज ठीक भी हुए हैं। सक्रिय केस कुल संक्रमितों की तुलना में अब मात्र 0.03 फीसदी रह गए हैं।

चीन और यूरोप भले ही कोरोना की नई लहर का सामना कर रहे हैं, लेकिन भारत व्यापक टीकाकरण के चलते कोरोना महामारी का बेहतर ढंग से मुकाबला करने में सक्षम हुआ है। यदि किसी नए व घातक वैरिएंट ने दस्तक नहीं दी देश जल्द महामारी से पूरी तरह उबरने की स्थिति में आ सकता है।


देश में फिलहाल 12 से 18 साल तक के बच्चों का टीकाकरण, वयस्कों को दूसरे डोज व गंभीर बीमारों को बूस्टर डोज का अभियान तेजी से जारी है। अब तक कुल 1.84 अरब से ज्यादा टीके लगाए जा चुके हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार सुबह जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में अब सक्रिय केस 12,054 हैं। इसी तरह 58 और मौतों के साथ कुल मृतक संख्या 5,21,416 हो गई है। दैनिक जांच में पॉजिटिव केस की दर 0.17 फीसदी है। वहीं साप्ताहिक पॉजिविटी रेट 0.22 फीसदी है।

चौथी लहर की आशंका, टीकाकरण कराएं : तमिलिसाई
उधर, तेलंगाना की राज्यपाल व पुडुचेरी की उपराज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन ने जनता से अपील की है कि टीकाकरण कराएं, क्योंकि चौथी लहर की आशंका है। उन्होंने कहा कि कोविड पाबंदियां हटा दी गई हैं, लेकिन हमें सजग रहना है, इसलिए बेहतर है कि मास्क पहनें।

Share:

द्विपक्षीय रिश्ते: अप्रैल के अंत तक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री आ सकते हैं भारत, मुक्त व्यापार समझौते पर हो सकती है बातचीत

Tue Apr 5 , 2022
नई दिल्ली। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन इस महीने के अंत तक भारत का दौरा कर सकते हैं। इस दौरान दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने के लिए मुक्त व्यापार समझौते पर भी बातचीत हो सकती है। जॉनसन की यह पहली भारत यात्रा होगी। इससे पहले दो बार उनकी भारत यात्रा की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved