भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस (Madhya Pradesh Congress) को उस समय बड़ा झटका लगा जब विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम (Assembly Speaker Girish Gautam) ने बड़वाह विधायक सचिन बिरला (MLA Sachin Birla) की विधायकी को रद्द करने से इनकार कर दिया। खंडवा लोकसभा चुनाव के दौरान अपनी उपेक्षा का आरोप लगाते हुए बिरला कांग्रेस छोडक़र भाजपा में शामिल हो गए थे, जिस पर कांग्रेस ने दलबदल कानून के तहत बिरला की विधायकी को रद्द करने की मांग की थी। स्पीकर ने मामले को विधानसभा की छानबीन समिति को सौंप दिया था, जिसमें जांच होने के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने कांग्रेस की मांग को खारिज कर दिया।
कई और विधायक होंगे भाजपा में शामिल
माना जा रहा है कि बिरला को मिली मोहलत के बाद विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के कुछ और विधायक भी भाजपा में शामिल हो सकते हैं। फिलहाल वे इसलिए रुके थे कि उन पर दलबदल कानून के तहत कार्रवाई न हो जाए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved