भोपाल। खंडवा लोकसभा उपचुनाव के दौरान भाजपा के मंच पर भाजपा का दुपट्टा ओढऩे और कांग्रेस को कोसने वाले बड़वाह विधायक सचिन बिरला पर स्पीकर मेहरबान हैं। स्पीकर गिरीश गौतम ने कांग्रेस विधायक रवि जोशी द्वारा दलबदल के आरोप में सचिन बिरला की विधायकी शून्य करने की याचिका को खारिज कर दिया है। जोशी ने शिकायत में जो तथ्य दिए थे, स्पीकर ने उन्हें विधायक शून्य करने के लिए ठोस आधार नहीं माना है। कांग्रेस विधायक रवि जोशी आवेदन पर विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने पिछले हफ्ते सुनवाई की। गौतम द्वारा कांग्रेस का पक्ष सुनने के बाद उस पर विधि विशेषज्ञों की राय लेने तक फैसला सुरक्षित कर लिया था। जिस पर अब निर्णय लिया है। स्पीकर ने सचिन बिरला को विधायकी को सुरक्षित कर लिया है।
कांग्रेस केा दिया था झटका
अक्टूबर 2021 में हुए उपचुनाव के दौरान खंडवा संसदीय सीट पर मतदान के कुछ दिन पहले कांग्रेस विधायक सचिन बिरला ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मंच पर पहुंचकर भाजपा का समर्थन कर दिया था। इसको लेकर प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया में समाचार प्रकाशित हुए थे और सचिन बिरला ने मीडिया के सामने कांग्रेस छोडऩे के बयान भी दिए थे, लेकिन इसके बाद आज तक बिरला ने विधायक पद छोडऩे के लिए विधानसभा सचिवालय को इस्तीफा नहीं दिया है। न ही कांग्रेस ने उन्हें निष्कासित ही किया है। जिससे आज भी वे कांग्रेस के विधायक हैं।
तो असंबद्ध विधायक होंगे बिरला
स्पीकर की मेहरबानी से सचिन बिरला की विधायक भले ही बच गई है, लेकिन वे अब असंबद्ध विधायक हो जाएंगे। स्पीकर ने बेशक सचिन बिरला के खिलाफ दलबदल के तथ्यों को खारिज कर दिया है, लेकिन वे अब भाजपा का बिल्ला लगाकर और दुपट्टा ओढ़कर घूम रहे हैं। खुद को भाजपाई होने का प्रदर्शन कर रहे हैं। बिरला की फेसबुक आईडी पर उनकी तस्वीर के साथ भगवा बैकग्राउंड में भाजपा के कमल चिन्ह का प्रदर्शन किया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved