• img-fluid

    मध्यप्रदेश के इन गांवों के बदले जाएंगे नाम, विधानसभा में प्रस्ताव हुआ पारित

  • April 04, 2022

    मंदसौर: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में नाम बदलने की राजनीति जारी है. पहले जहां भोपाल रेलवे स्टेशन (Bhopal Railway Station) के साथ ही कई शहरों के नाम बदले गए थे. वही अब बहुत जल्द गांव के नाम बदलने की कवायद भी जारी है. दरअसल मंदसौर जिले (Mandsaur District) के 3 गांवों के नाम बदलने की कई दिनों से मांग उठाई थी. इसको लेकर विधानसभा में प्रस्ताव पारित किया गया था जिसके बाद इन गांवों के नाम बदलने के प्रस्ताव पर मंदसौर जिले के प्रभारी मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव (Rajwardhan Singh Dattigaon) ने मुहर लगा दी है. इसके बाद इन गांवों को बदले हुए नाम से पहचाना जाएगा.

    मंदसौर के प्रभारी मंत्री प्रभारी मंत्री राजवर्धनसिंह दत्तीगगांव जिले के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जिला योजना समिती की बैठक ली. इसी बैठक में 4 गांवों/कस्बों के नाम बदलने को लेकर चर्चा हुई और प्रस्ताव पर मुहर भी लगी. नाम बदलने के इस प्रस्ताव में जिले के 4 गांव (इशाकपुर, तोलाखेड़ी, महोम्मद पुरा, अफजलपुर) का नाम शामिल है.


    ये होंगे नए नाम

    • इशाकपुर का नया नाम ईश्वरपुर होगा
    • तोलाखेड़ी का नया नाम रूपसिंह नगर होगा
    • महोम्मद पुरा का नया नाम मेनपुरिया होगा
    • अफजलपुर का नया नाम सूर्यनगरी होगा

    इससे पहले नीमच जिले (Neemuch District) की मनासा विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक ने मंदसौर के तीन गांवों के नाम बदलने के लेकर अशासकीय प्रस्ताव पेश किया था. इसमें उन्होंने मंदसौर के कयामपुर का नाम कैलाशपुर, रहीमगढ़ का नाम बजरंगगढ़, ईशाकपुर का नाम ईश्वरपुर बालाजी करने की मांग की थी. इस मांग का कांग्रेस ने जमकर विरोध किया था तो वहीं भाजपा ने इसका खुल के समर्थन किया था.

    Share:

    बेटे की गांजे की लत को दूर करने के लिए मां ने किया ऐसा इलाज कि सब कर रहे तारीफ

    Mon Apr 4 , 2022
    नई दिल्ली: हर मां चाहती है कि उसके बच्चे जीवन में कुछ बड़ा करें, हमारे देश में तो मां अपने बच्चों के भविष्य के लिए व्रत, पूजा के साथ मन्नतें तक मांगती हैं. बच्चे को हल्का सा दर्द हो तो मां तड़प उठती है. लेकिन जब किसी मां का बच्चा कम उम्र में नशे की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved