• img-fluid

    स्मोकिंग से इस जानलेवा बीमारी का खतरा होता है कम! वैज्ञानिकों ने किया चौंकाने वाला खुलासा

  • April 04, 2022


    नई दिल्ली: स्मोकिंग का शरीर पर बहुत बुरा असर पड़ता है. इससे शरीर में कई समस्याएं और बीमारियां होने लगती हैं. स्मोकिंग करने वाले कई लोगों को आपने यह तर्क देते जरूर सुना होगा कि वे स्मोकिंग तो करते हैं, लेकिन इसके साथ सही पोषण लेते हैं और एक्सरसाइज भी करते हैं. उनकी ये आदतें उन्हें स्वस्थ्य रखने के लिए काफी हैं, जबकि ऐसा नहीं है.

    एक्सपर्ट का कहना है कि अच्छा खानपान और एक्सरसाइज किसी भी तरह से स्मोकिंग से होने वाले सेहत के खतरे को कम नहीं करती है. इसलिए स्मोकिंग और उसके नुकसान पर शोधकर्ता लगातार रिसर्च करते रहते हैं, लेकिन हाल ही में एक रिसर्च ने चौंकाने वाला खुलासा किया है.

    रिसर्च में बताया गया है कि जो लोग स्मोकिंग करते हैं, उन लोगों में हार्ट अटैक का खतरा कम होता है. लेकिन रुकिए, इसका मतलब यह नहीं है कि आप हार्ट संबंधित बीमारियों से बचने के लिए स्मोकिंग करना शुरू कर दें. स्टडी में क्या दावा किया गया है, पहले ये ठीक से जान लीजिए.

    क्या पाया गया है स्टडी में
    यह स्टडी इरबिड में जॉर्डन यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के रिसर्चर्स द्वारा की गई है और एक्सपेरिमेंटल बायोलॉजी जर्नल में पब्लिश हुई है. इस स्टडी के को-राइटर सईद खतीब (Said Khatib) ने कहा, इस स्टडी का उद्देश्य स्मोकिंग करने वालों, स्मोकिंग न करने वालों, हाई ब्लड प्रेशर और बिना कम ब्लड प्रेशर वाले लोगों के बीच जारी A1AT के प्लाज्मा लेवल की तुलना करना था.

    यह स्टडी 29 पुरुष और 11 महिलाओं पर हुई और धूम्रपान करने वालों और गैर धूम्रपान करने वालों के 4 ग्रुप में बांटा गया था. इसके बाद 1, 4, 24, 48 और 96 घंटों के अंदर उन लोगों के ब्लड सैंपल लिए गए.

    [relpost

    अल्फा -1 एंटी ट्रिप्सिन (A1AT) एक तरह का प्रोटीन होता है, जो लिवर में पाया जाता है और यह शरीर के ऊतकों की रक्षा करता है. रिसर्च के मुताबिक, धूम्रपान न करने वालों की तुलना में धूम्रपान करने वाले लोगों में अल्फा -1 एंटी ट्रिप्सिन का स्तर ‘काफी कम’ था. रिसर्च में पाया गया कि दिल का दौरा पड़ने के दौरान धूम्रपान करने वालों में A1AT के अधिक लेवल से उन लोगों के बचने की संभावना में सुधार होता है.

    और जैसा कि ऊपर बताया ही जा चुका है कि धूम्रपान करने वाले लोगों में अल्फा-1 एंटी ट्रिप्सिन का लेवल अधिक होता है. इसलिए उन लोगों में हार्ट संबंधित बीमारी का खतरा कम देखा गया. स्टडी के बाद निकले हुए निष्कर्ष को जानने का यह मतलब नहीं है कि आप स्मोकिंग शुरू कर दें. वैज्ञानिकों ने भी इस बात पर जोर दिया है कि यह बात सामने तो आई है, लेकिन इस पर अभी और रिसर्च की जरूरत है.

    स्मोकिंग से होने वाले नुकसान (Disadvantages of smoking)

    • कैंसर
    • डायबिटीज
    • इंफेक्शन
    • ब्रीदिंग प्रॉब्लम
    • हार्ट अटैक
    • स्ट्रोक
    • ब्लड सर्कुलेशन प्रॉब्लम
    • डेंटल प्रॉब्लम
    • आंखों की रोशनी कम होना
    • फर्टिलिटी कम होना
    • ऑस्टियोपोरोसिस

    इसलिए किसी को भी स्मोकिंग नहीं करना चाहिए और अगर किसी को स्मोकिंग की आदत भी है, तो उसे जल्द से जल्द छोड़ना चाहिए.

    Share:

    उमा भारती शराब के मुद्दे पर शिवराज के रवैए से नाखुश

    Mon Apr 4 , 2022
    भोपाल । मध्य प्रदेश (MP) में शराबबंदी (Prohibition) को लेकर उमा भारती (Uma Bharti) शिवराज के रवैए (Shivraj Attitude) से नाखुश (Unhappy) है। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती शराबबंदी की जोरदार पैरवी करती नजर आ रही है, तो उन्हें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का साथ नहीं मिल रहा है। अब तो दोनों के बीच इस मसले […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved