img-fluid

108MP कैमरे के साथ Realme का ये फोन भारत में इस दिन होगा लॉन्‍च , कंपनी ने की पूष्टि

April 04, 2022

नई दिल्‍ली। लंबें समय से खबरें आ रही थी कि टेक कंपनी Realme इंडिया मार्केट में जल्‍द ही अपना स्‍मार्टफोन पेश करने वाली है। अब कंपनी ने अपने नए फोन Realme 9 की भारत में लॉन्चिंग कंफर्म कर दी है। Realme 9 की लॉन्चिंग भारत में सात अप्रैल को होगी। लॉन्चिंग इवेंट को रियलमी के सोशल मीडिया हैंडल और यूट्यूब चैनल पर दोपहर 12.30 बजे से लाइव देखा जा सकेगा। रियलमी इंडिया की वेबसाइट पर Realme 9 की माइक्रो साइट भी लाइव हो गई है। लॉन्चिंग से पहले Realme 9 की डिजाइन और कुच फीचर्स सामने आए हैं।

रियलमी के मुताबिक Realme 9 दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन होगा जिसमें सैमसंग का ISOCELL HM6 सेंसर होगा। यह लेंस 108 मेगापिक्सल का होगा। इस फोन में दो अन्य लेंस होंगे जिनमें एक मैक्रो होगा और दूसरा अल्ट्रा वाइड एंगल होगा जिसकी फील्ड ऑफ व्यू 120 डिग्री होगा।


Realme 9 के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसकी डिस्प्ले के साथ 1000 निट्स की ब्राइटनेस मिलेगी। इसके अलावा डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz होगा। फोन के साथ इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा और इसके साथ हार्ट रेट चेक करने का भी विकल्प होगा। Realme 9 को तीन कलर में पेश किया जाएगा जिनमें सनबर्स्ट गोल्ड, स्टारगेज व्हाइट और मेटिओर ब्लैक शामिल हैं। फोन का वजन 178 ग्राम होगा।

सैमसंग ISOCELL HM6 इमेज सेंसर के खासियतें
यह सेंसर नोनापिक्सल प्लस टेक्नोलॉजी से लैस है जो कि 3Sum-3Avg का अपग्रेडेड वर्जन है। नोना टेक्नोलॉजी में 9Sum पिक्सल के कारण कैमरे को मिलने वाली लाइट ओवरऑल 123% अधिक है। ISOCELL HM6 सेंसर के साथ रियलमी 9 सीरीज के कैमरे के साथ बेहतर लाइटिंग, बेहतर लो लाइट फोटोग्राफी और बेहतर कलर करेक्शन मिलेगा। इस लेंस के साथ अल्ट्रा जूम भी मिलेगा जिसकी मदद से जूम के बाद भी बेहतर तस्वीरें क्लिक की जा सकेंगी।

Share:

राज्यसभा के 6 नवनिर्वाचित सदस्यों ने ली शपथ

Mon Apr 4 , 2022
नई दिल्ली । राज्यसभा (Rajyasabha) के छह नवनिर्वाचित सदस्यों (6 Newly Elected Members) ने सोमवार को पद एवं गोपनीयता (Post and Secrecy) की शपथ ली (Took Oath) । शपथ लेने वालों में असम से पबित्रा मार्गेरिटा और रंगवरा नारजारी, केरल के जेबी माथेर हिशाम, संदोश कुमार और ए. रहीम और नागालैंड से एस. फांगनोन कोन्याक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved