img-fluid

अब 6 अप्रैल बाद इंदौर पहुंचेगी स्वच्छता सर्वे टीम

April 04, 2022

इंदौर। नगर निगम स्वच्छता सर्वेक्षण-2022 (Municipal Corporation Sanitation Survey-2022) की तैयारियों में जुटा है और छठवीं बार नम्बर वन ( Number One) आने के लिए बेताब भी है। आयुक्त द्वारा लगातार शहरभर में दौरे किए जा रहे हैं। अब पता चला है कि दिल्ली से आने वाली स्वच्छता सर्वेक्षण टीम (Sanitation Survey Team) 6 अप्रैल के बाद पहुंचेगी, जिसके चलते निगम (Corporation) को कुछ और समय मिल गया है। शहरभर में सडक़ों के पेंचवर्क, रात्रिकालीन सफाई (Night Cleaning), धुलाई से लेकर सभी सार्वजनिक शौचालयों को भी दुरुस्त करने के साथ आयुक्त ने कल रात भी कई शौचालयों का निरीक्षण किया।


पहले स्वच्छता सर्वेक्षण टीम जनवरी में आने वाली थी, मगर कोरोना की तीसरी लहर (Third Wave) के चलते यह दौरा टल गया। इसके बाद होली-रंगपंचमी (Holi-Rangpanchami) के बाद सर्वे टीम के आने का कार्यक्रम बना, मगर अब 6 अप्रैल के बाद दौरा होने की जानकारी निगम अधिकारियों द्वारा की जा रही है। इधर नगर निगम को लेट सर्वे के चलते तैयारियां करने का भी समय मिल गया, क्योंकि कोरोना (Corona) के साथ-साथ मार्च के महीने में राजस्व वसूली में भी निगम का अमला जुटा रहा। वहीं सडक़ चौड़ीकरण और अन्य रिमूव्हल की कार्रवाई भी चलती रही। इधर निगमायुक्त श्रीमती प्रतिभा पाल लगातार सभी वार्डों में दौरे कर रही है। नियमित साफ-सफाई, कचरा निपटान से लेकर शौचालयों की सफाई व्यवस्था का भी उनके द्वारा अवलोकन किया जा रहा है। कई जगह गंदे पानी की शिकायतें भी मिल रही है। झोन क्र. 14 में इस तरह की अधिक शिकायतें मिलने पर कार्यपालन यंत्री नर्मदा प्रोजेक्ट संजीव श्रीवास्तव को गंदे पानी की शिकायतों का निराकरण करने और जिन क्षेत्रों में नर्मदा का पानी नहीं पहुंच रहा है वहां व्यवस्था करवाने के निर्देश दिए। वहीं झोन क्र. 11 के निरीक्षण में सिटी-पीटी सुलभ शौचालय की सफाई व्यवस्था का अवलोकन किया गया। वहीं उषागंज छावनी में सफाई व्यवस्था ठीक ना मिलने और नाली में कचरा मिलने पर क्षेत्रीय दरोगा का 7 दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए और रात्रिकालीन सहायक सीएसआई और दरोगा के भी वेतन काटे जाएंगे। जावरा कम्पाउंड टैम्पो स्टैंड से आयुक्त ने निरीक्षण शुरू किया और छावनी 2 नम्बर स्कूल मैदान, कसाई मोहल्ला, खाराकुआं, उषागंज, छावनी, पटेल चौराहा, सियागंज, वेयर हाउस, संजय सेतु, एमजी रोड, कोठारी मार्केट, आरएनटी मार्केट व अन्य स्थानों की सफाई व्यवस्था के साथ-साथ शौचालयों की जानकारी भी ली गई।

Share:

हिंदू महापंचायत में यति नरसिंहानंद को महंगा पड़ा यह विवादित बयान, एक नही तीन FIR हुई दर्ज

Mon Apr 4 , 2022
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने बुराड़ी में आयोजित हुई हिंदू महापंचायत(Hindu Mahapanchayat) में दिए गए घृणास्पद बयान को लेकर तीन एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने ये भी कहा है कि जो लोग सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने का काम करेंगे उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। किन मामलों में दर्ज हुई […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved