• img-fluid

    मप्रः सकल राजस्व प्राप्तियों में 17.13 फीसदी की वृद्धि, जीएसटी में 102.81 फीसदी रही उपलब्धि

  • April 04, 2022

    भोपाल। राज्य शासन की बेहतर कर नीति, वित्तीय अनुशासन (financial discipline) और करदाताओं को अनुकूल वातावरण (Taxpayer friendly environment) उपलब्ध कराने के परिणामस्वरूप वित्तीय वर्ष 2021-22 (FY 2021-22) में सकल राजस्व प्राप्तियों (gross revenue receipts) में 17.13% की बढ़ोतरी हुई है। पिछले वर्ष सकल राजस्व प्राप्ति 57,720 करोड़ रुपये थी, जो इस वर्ष 67,609 करोड़ रुपये हो गई हैं। यह पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 17.13% अधिक है। यह जानकारी रविवार को जनसम्पर्क अधिकारी संतोष मिश्रा ने दी।


    जीएसटी में 102.81 प्रतिशत प्राप्ति

    वाणिज्यिक कर विभाग के अनुसार, जीएसटी का लक्ष्य 21,600 करोड़ रुपये का था, जिसके विरूद्ध राज्य सरकार को 22,206.01 करोड़ रुपये की प्राप्ति हुई। इस प्रकार प्राप्तियों में 102.81 प्रतिशत की उपलब्धि रही। नान जीएसटी करों में 16,540 करोड रुपये का लक्ष्य था, जिसके विरूद्ध 16745.35 करोड़ रुपये प्राप्ति कर 101.24 प्रतिशत की उपलब्धि हासिल की गई। पंजीयन और स्टांप शुल्क में 7400 करोड़ रुपये के लक्ष्य के विरूद्ध 8164.85 करोड़ रुपये प्राप्ति कर 110.34 प्रतिशत उपलब्धि हासिल की गई। आबकारी में 10,340 करोड़ रुपये लक्ष्य के विरुद्ध प्राप्ति 10386 करोड़ रुपये रही, जो 100.45 प्रतिशत है।

    प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने सभी करदाताओं का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि यह करदाताओं में सरकार की नीतियों में विश्वास को दर्शाता है। विकास के प्रति प्रतिबद्धता के चलते करदाताओं का प्रदेश के विकास में सराहनीय योगदान है। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि करदाताओं के सहयोग के बिना हासिल नहीं हो सकती थी। उन्होंने सभी करदाताओं को अपना कर दायित्व पूरी ज़िम्मेदारी से निभाने के जज्बे की सराहना की है। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    वित्त वर्ष 2021-22 में रिकॉर्ड 418 अरब डॉलर के स्तर पर देश का निर्यात: गोयल

    Mon Apr 4 , 2022
    -गोयल ने कहा, मार्च, 2022 में भारत ने 40 अरब डॉलर का निर्यात किया नई दिल्ली। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल (Commerce and Industry Minister Piyush Goyal) ने कहा कि वित्त वर्ष 2021-22 (FY 2021-22) में देश का निर्यात 418 अरब डॉलर (country’s exports are $ 418 billion) के स्तर पर पहुंच गया है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved