img-fluid

IPL : पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 54 रनों से दी मात

April 04, 2022

मुम्बई। इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League-IPL) 2022 के 11वें मुकाबले में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) (Chennai Super Kings (CSK)) को 54 रनों से हरा दिया है। इसी के साथ सीएसके ने हार की हैट्रिक भी लगाई। पंजाब की इस जीत के हीरो रहे लिविंग्सटन। जिन्होंने बल्ले से तेजतर्रार 60 रन बनाए और फिर गेंदबाजी करते हुए दो बल्लेबाजों को पवेलियन की राह भी दिखाई।


पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई के सामने 181 रनों का लक्ष्य रखा था, मगर इस स्कोर के सामने सीएसके की पूरी टीम 126 रनों पर सिमट गई। पंजाब के लिए बल्लेबाजी में धमाल मचाने वाले लियम लिविंगस्टो ने 60 रन बनाने के साथ दो विकेट भी लिए। पंजाब की यह टूर्नामेंट की दूसरी जीत है। सीएसके के लिए शिवम दूबे ने सर्वाधिक 57 रन बनाए। महेन्द्र सिंह धोनी ने 23 रन का योगदान दिया, जबकि उथप्पा और रायडू ने 13-13 रन बनाए। इनके अलावा चेन्नई का कोई बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। मयंक अग्रवाल 4 और राजपक्षे 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। पंजाब को दूसरे ओवर में ही 14 रन पर दो झटके लग चुके थे। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए लियाम लिविंगस्टोन ने 32 गेंदों पर 60 रन की तूफानी पारी खेली टीम को संकट से निकाला। इस दौरान लिविंगस्टोन ने 5 चौकों और इतने ही छक्के लगाए। इसके अलावा धवन ने 24 गेंदों पर 33 रनों की पारी खेली। धवन और लिविंगस्टोन के बीच तीसरे विकेट के लिए 95 रनों की साझेदारी हुई। इन दोनों के विकेट गिरने के बाद पंजाब ताश के पत्तों की तरह ढह गई। चेन्नई की ओर से क्रिस जॉर्डन और प्रिटोरियस को 2-2 विकेट लिए। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

IPL : आज आमने-सामने होंगे सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स

Mon Apr 4 , 2022
मुम्बई। इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League-IPL) 2022 के 12वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad-SRH) का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants-LSG) से होने वाला है। SRH को अपने पहले मुकाबले में हार मिली थी तो वहीं LSG ने हार के साथ शुरुआत करने के बाद पहली जीत हासिल कर ली है। केन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved