img-fluid

भारत में जल्‍द लॉन्‍च हो सकता है OnePlus का ये तगड़ा फोन, 64MP कैमरें के साथ मिलेंगी ये खूबियां

April 03, 2022

टेक कंपनी OnePlus के दमदार स्‍मार्टफोन OnePlus Nord CE 2 Lite 5G के लिए लीक्स का सिलसिला जारी है। OnePlus ने अभी तक नॉर्ड-सीरीज़ के इस स्मार्टफोन की पुष्टि नहीं की है। लेकिन, हैंडसेट को कथित तौर पर टेलीकम्यूनिकेशन एंड डिजिटल गवर्नमेंट रेगुलेटरी अथॉरटी (TDRA) और ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) से सर्टिफिकेशन मिला है। इससे संकेत मिलता है कि यह फोन जल्द ही भारत और आसपास के मार्केट्स में लॉन्च किया जा सकता है। इससे पहले आए लीक में OnePlus Nord CE 2 Lite में 33W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500mAh की बैटरी होने की बात कही गई थी। कहा जा रहा है कि भारत में इसकी कीमत 20 हजार रुपये से शुरू हो सकती है।

टिपस्टर अभिषेक यादव (@yabhishekhd) ने OnePlus Nord CE 2 Lite 5G के कथित TDRA और BIS लिस्टिंग के स्क्रीनशॉट्स ट्विटर पर शेयर किए हैं। जिसके अनुसार, OnePlus Nord CE 2 Lite 5G मॉडल नंबर CPH2409 के साथ आता है। इसे TDRA से अप्रूवल मिला है। BIS लिस्टिंग में भी वही मॉडल नंबर CPH2401 दिया गया है।

हाल ही में वनप्लस नोर्ड सीई 2 लाइट गीकबेंच लिस्टिंग में मॉडल नंबर GN2200 के साथ देखा गया था। इसमें इसका सिंगल कोर स्कोर 678 प्वॉइंट्स का था और मल्टी कोर स्कोर 1,932 प्वॉइंट्स का था। लिस्टिंग में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर होने की बात कही गई थी जो या तो स्नैपड्रैगन 480+ या स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट हो सकता है। लिस्टिंग के अनुसार, OnePlus Nord CE 2 Lite में 6GB रैम हो सकती है और यह Android 11 के साथ आ सकता है।



OnePlus Nord CE 2 Lite को यूएस फेडरल कम्युनिकेशन्स कमिशन (FCC), Camerafv5, UL (Demko) के साथ-साथ TUV Rheinland सर्टिफिकेशन साइट सहित कई सर्टिफिकेशन और बेंचमार्किंग वेबसाइटों पर भी देखा गया था। जिसमें इसके मेन स्पेसिफिकेशन भी सुझाए गए हैं। इनके अनुसार, OnePlus Nord CE 2 Lite में 33W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500mAh की बैटरी देखने को मिल सकती है। यह 64 मेगापिक्सल के मेन सेंसर के साथ आ सकता है। हैंडसेट में 5G, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और डुअल-बैंड वाई-फाई का सपोर्ट देखने को मिल सकता है।

लीक हुए रेंडर्स में OnePlus Nord CE 2 लाइट में होल-पंच डिस्प्ले डिज़ाइन भी बताया गया है। इसमें 6.59 इंच की फुल एचडी फ्ल्यूइड स्क्रीन और फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलने की उम्मीद है।

Share:

NIU MQiGT EVO इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, जानें कीमत व फीचर्स के बारें में सबकुछ

Sun Apr 3 , 2022
नई दिल्‍ली। NIU MQiGT EVO ईलेक्ट्रिक स्कूटर को कथित तौर पर यूरोप में लॉन्च कर दिया गया है। स्कूटर में 6.5kW क्षमता की इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है, जिसकी बदौलत इसकी टॉप स्पीड 100km/h तक पहुंच सकती है। कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर सिंगल चार्ज में 75km की मैक्सिमम रेंज निकालने में सक्षम है। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved