img-fluid

मार्केट में तहलका मचानें जल्‍द आ रहा Realme का ये शानदार फोन, देखें फीचर्स में क्‍या मिलेगा खास

April 03, 2022

नई दिल्ली. कई लीक्स और टिप्स्टर्स का कुछ दिनों से यह कहना था कि Realme जल्द ही एक नया स्मार्टफोन, Realme 9 4G लॉन्च कर सकता है. आपको बता दें रियलमी ने आखिरकार अपने इस स्मार्टफोन की Launch Date का ऐलान कर दिया है. आपको बता दें कि कंपनी के लॉन्च ईवेंट में इस स्मार्टफोन के साथ और भी कई सारे प्रोडक्ट्स लॉन्च किए जा रहे हैं. आइए जानते हैं कि Realme 9 4G कब लॉन्च किया जा रहा है और इसमें आपको क्या फीचर्स मिल सकते हैं..

Realme 9 4G लॉन्‍च तारीख (Launch Date)
Realme ने हाल ही में एक टीजर जारी किया है जिसमें इस स्मार्टफोन के बारे में कुछ जानकारी सामने रखी है. Realme ने 7 अप्रैल को एक बड़ा लॉन्च ईवेंट आयोजित किया है जिसमें Realme GT 2 Pro, Realme 9 4G, एक नई Realme TV Stick और Realme Buds Air 3 TWS earbuds को साथ में लॉन्च किया जा रहा है. ये ईवेंट दोपहर 12:30 बजे आयोजित होगा.

Realme 9 4G कैमरा
आपको बता दें कि टीजर में रियलमी ने इस नए स्मार्टफोन के कैमरे पर खासतौर से ध्यान किया है. उनका कहना है कि Realme 9 4G का कैमरा फोकस करने में 9x बेहतर होगा. इस स्मार्टफोन में एक ट्रिपल-कैमरा यूनिट होगा जिसमें 108MP का ISOCELL HM6 इमेज सेन्सर होगा और 16MP का फ्रंट कैमरा होगा.


Realme 9 4G की iPhone 13 जैसी डिजाइन
Realme 9 4G की जो भी तस्वीरें और टीजर सामने आया है, उसके हिसाब से ये देखने में बिल्कुल iPhone 13 जैसा दिखता है. आपको बता दें कि इस फोन के पिछले हिस्से में जो कैमरा सेटअप दिया गया है, उसे देखकर आपको iPhone 13 का ध्यान आएगा.

इस फोन का एस-एमोलेड डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता है और इसमें आपको 6GB RAM और 128GB का इंटरनल स्टोरेज मिल सकता है.

आपको बता दें कि Realme 9 4G के ज्यादातर फीचर्स को फिलहाल कंपनी द्वारा कन्फर्म नहीं किया गया है और ये उम्मीद की जा रही है कि नकी पुष्टि लॉन्च ईवेंट में ही की जाएगी.

Share:

छत्तीसगढ़ में गोबर के बाद अब गौमूत्र बनेगा आर्थिक बदलाव का आधार

Sun Apr 3 , 2022
रायपुर । छत्तीसगढ़ में (In Chhattisgarh) गोबर के बाद (After Cow dung) अब गौमूत्र (Cow Urine) आर्थिक बदलाव (Economic Change) का आधार बनेगा (Will now become the Basis) । देश में छत्तीसगढ़ की पहचान नवाचार वाले राज्य के तौर पर बन गई है, यहां ग्रामीण अर्थव्यवस्था में सुधार लाने के लिए किए जा रहे प्रयासों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved