उज्जैन। पिछले 8 दिनों से कोठी रोड तरणताल स्थित प्रेस क्लब परिसर में पत्रकारों द्वारा धरना दिया जा रहा था। शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात धरना स्थल पर तोडफ़ोड़ की गई और माहौल बिगाडऩे का प्रयास किया।
प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष रमेश दास एवं शैलेन्द्र कुल्मी ने बताया कि शांतिपूर्ण तरीके से पत्रकारों द्वारा धरना दिया जा रहा था तथा 50 लाख का हिसाब नहीं देने, फर्जी मतदाताओं की सूची बनाने, धांधली पूर्ण चुनाव कराने के विरोध में धरना जारी था। रात्रि में 1 बजे के लगभग धरना स्थल पर तोडफ़ोड़ की गई तथा पर्दे एवं टेंट की वॉल फाड़ दी। इसके बाद सभी पत्रकार एकत्रित होकर माधव नगर थाने पहुंचे एवं परिसर में लगे वीडियो कैमरे के फूटेज के आधार पर 24 घंटे में प्रकरण दर्ज करने की मांग की। आपने बताया कि रात में शराब पीकर कुछ संदिग्ध घूम रहे थे और उनके द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है जिससे प्रेस क्लब परिसर का माहौल खराब होगा। घटना की निंदा वरिष्ठ पत्रकार संदीप मेहता, महेंद्रसिंह बैस, गोपाल भार्गव, राकेश नागर, डॉ. सचिन गोयल, नरेन्द्र जैन, सुदीप मेहता, राजेश कुल्मी, डॉ. दैवेन्द्र जोशी, आनंद निगम, सुनील मगरिया, संजय माथुर, जयसिंह बैस, असलम खान, सचिन कासलीवाल, मयूर अग्रवाल, धर्मेन्द्र राठौर, उमेश चौहान, गोविंद सोलंकी, जितेंद्र राठौर, निलेश तगारे, अर्पण शर्मा, अरविंद देवधरे, मनोज उपाध्याय, संदीप मालवीय, राज जोशी, राजकुमार अग्रवाल आदि ने की।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved