- सरकार के निर्णय के बाद एमपीआरडीसी जारी करेगा टेंडर
- अभी इंदौर रोड पर हो रही वसूली
उज्जैन। शहर से बाहर जाने वाले प्रमुख मार्गों में से अभी इंदौर रोड पर वाहन चालकों से टोल टैक्स वसूली हो रही है। जल्द ही अब मक्सी रोड पर भी लोगों को टोल टैक्स चुकाना होगा क्योंकि सरकार ने प्रदेश की 17 सड़कों पर टोल टैक्स लगाने का निर्णय लिया है। इसमें उज्जैन के मक्सी रोड को भी शामिल किया गया है। सड़क विकास निगम जल्द ही इसके लिए टेंडर जारी करेगा।
लोक निर्माण विभाग से जुड़े सूत्रों के अनुसार प्रदेश सरकार ने 17 जिलों की सड़कों पर टोल टैक्स लगाने का निर्णय लिया है। इसमें निजी उपयोग में आने वाले वाहनों को टोल टैक्स में छूट दी जाएगी। इस दायरे में आष्टा, शाजापुर, सनावद, रीवा, बदनावर सहित उज्जैन के मक्सी रोड को भी शामिल किया गया है। सूत्रों का कहना है कि एमपीआरडीसी द्वारा इसके टेंडर जारी करने की तैयारी की जा रही है। टोल टैक्स से जो पैसा सरकार को मिलेगा उससे सड़कों का संधारण और रख रखाव किया जाएगा। यह ठेका 5 साल का रहेगा और पूर्ण होने पर अगले 5 साल इसे और बढ़ाया जा सकेगा। टोल टैक्स वसूली की दर भी निर्धारित की गई है। इसमें हल्के व्यवसायिक वाहनों से 85 पैसे, ट्रक से 2 रुपए 11 पैसे और मल्टी एक्सल ट्रक से 4 रुपए 21 पैसे प्रति किलोमीटर के हिसाब से टोल टैक्स वसूला जाएगा। हालांकि इसमें निजी वाहनों सहित अन्य छूट भी रहेगी जिसमें केन्द्र या राज्य सरकार, सांसद, विधायक, भारती सेना से संबंधित वाहन, फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस, कृषि कार्य के वाहन, ऑटो रिक्शा, दो पहिया वाहन, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और अधिमान्य पत्रकारों को शामिल किया गया है। उल्लेखनीय है कि अभी उज्जैन-इंदौर मार्ग पर यात्रा के लिए लोगों को टोल टैक्स चुकाना पड़ रहा है। ऐसे में अब आने वाले दिनों में मक्सी रोड की ओर जाने वाले लोगों को भी यह टैक्स चुकाना होगा।