• img-fluid

    सौ अरब डॉलर की संपत्ति के साथ अंबानी से आगे निकले गौतम अडाणी

  • April 03, 2022

    – दुनिया के टॉप 10 रईसों में शामिल हुए अडाणी, 2022 में कमाए सबसे ज्यादा 23.5 अरब डॉलर

    नई दिल्ली। भारतीय उद्योगपति गौतम अडाणी (Indian industrialist Gautam Adani) 100 अरब डॉलर की व्यक्तिगत संपत्ति ($100 billion personal wealth) हासिल करने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं। कुछ समय पहले ही अक्टूबर 2021 में रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Reliance Group Chairman Mukesh Ambani) की व्यक्तिगत संपत्ति भी 100 अरब डॉलर के स्तर को पार कर गई थी, लेकिन फिलहाल शेयर बाजार की उठापटक के कारण मुकेश अंबानी की व्यक्तिगत संपत्ति 100 अरब डॉलर के स्तर से नीचे आ गई है। 100 अरब डॉलर की व्यक्तिगत संपत्ति का स्तर हासिल करने के साथ ही गौतम अडाणी दुनिया के टॉप 10 रईसों की सूची में भी शामिल हो गए हैं।


    उल्लेखनीय है कि 100 अरब डॉलर की व्यक्तिगत संपत्ति के स्तर को हासिल करने वाले लोगों को सेंटी-बिलियनरी कहां जाता है। इस तरह गौतम अडाणी भी दुनिया के टॉप रईसों की इस सेंटी-बिलियनरीज क्लब में शामिल हो गए हैं। फिलहाल इस सेंटी-बिलियनरीज क्लब में दुनिया के सबसे रईस व्यक्ति एलन मस्क को मिलाकर कुल 10 रईसों के नाम शामिल हैं, जिसमें गौतम अडाणी का नाम दसवें पायदान पर है।

    ब्लूमबर्ग बिलियनरीज इंडेक्स द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक दुनिया के टॉप रईसों की सूची में गौतम अडाणी 100 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दसवें स्थान पर हैं, जबकि रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी एक स्थान नीचे फिसल कर 11 में पायदान पर आ गए हैं। इन आंकड़ों के मुताबिक मुकेश अंबानी की संपत्ति 99 अरब डॉलर है। इस तरह गौतम अडाणी मुकेश अंबानी से व्यक्तिगत दौलत के मामले में एक अरब डॉलर आगे निकल गए हैं।

    ब्लूमबर्ग बिलियनरीज इंडेक्स के मुताबिक गौतम अडाणी की व्यक्तिगत संपत्ति में इस साल 23.5 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई है। सिर्फ शुक्रवार यानी एक अप्रैल को ही शेयर बाजार से मिले जबरदस्त सपोर्ट के कारण अडाणी की संपत्ति में 2.44 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है। वहीं बात अगर मुकेश अंबानी की करें तो इस साल मुकेश अंबानी की व्यक्तिगत संपत्ति में अभी तक 9.03 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई है। शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में आई तेजी का फायदा मुकेश अंबानी को भी मिला, लेकिन उनकी व्यक्तिगत संपत्ति में शुक्रवार को सिर्फ 7,900 लाख डॉलर का ही इजाफा हो सका।

    इस साल कमाई के मामले में गौतम अडाणी ने दुनिया भर के सभी रईसों को काफी पीछे छोड़ दिया है। पिछले सप्ताह तक व्यक्तिगत कमाई के मामले में वारेन बफेट गौतम अडाणी से आगे चल रहे थे। लेकिन ब्लूमबर्ग के आज के आंकड़ों से साफ है अडाणी बफेट से भी आगे निकल गए हैं। शेयर बाजार में आने वाले उतार-चढ़ाव की वजह से इस साल एक अप्रैल तक वारेन बफेट की व्यक्तिगत संपत्ति में 18.3 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है। जबकि गौतम अडाणी 23.5 अरब डॉलर की कमाई करके बफेट समेत दुनिया भर के टॉप रईसों के में सबसे आगे निकल गए हैं।

    हालांकि जानकारों का कहना है कि एलन मस्क, जेफ बोजॉस, वारेन बफेट और गौतम अडाणी तथा मुकेश अंबानी जैसे तमाम दुनिया के टॉप रईसों की व्यक्तिगत संपत्ति के बढ़ने घटने में सबसे प्रमुख भूमिका दुनियाभर के शेयर बाजारों में होने वाले उतार चढ़ाव की होती है। ऐसे में आज सेंटी-बिलियनरीज क्लब में शामिल होने वाले गौतम अडाणी आने वाले दिनों में इस क्लब से बाहर भी हो सकते हैं या फिर काफी आगे भी निकल सकते हैं।

    धामी सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट प्रशांत धामी इस बात की आशंका जताते हैं कि पिछले सप्ताह के दौरान दुनिया भर के शेयर बाजारों में आया सुधार अस्थाई भी साबित हो सकता है, क्योंकि मौजूदा वैश्विक व्यवस्था में दुनिया भर के शेयर बाजार कभी भी धराशायी हो सकते हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की ऊंची कीमत, दुनिया के ज्यादातर देशों में तेजी से बढ़ रही महंगाई और रूस-यूक्रेन के बीच जारी युद्ध का असर आने वाले दिनों में दुनिया भर के तमाम शेयर बाजारों पर पड़ना तय है। ऐसी स्थिति में दुनिया के टॉप रईसों की संपत्ति के आंकड़े भी आने वाले दिनों में तेजी से बदल सकते हैं। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    मप्र में मिले कोरोना के 11 नये मामले, 13 दिन से कोई मौत नहीं

    Sun Apr 3 , 2022
    भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते 24 घंटे में कोरोना के 11 नये मामले सामने (11 new cases of corona reported) आए हैं, जबकि 19 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 41 हजार 148 हो गई है। वहीं, राहत की बात यह है कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved