इंदौर। जिले के मानपुर-धामनोद रोड (Manpur-Dhamnod Road of the district) पर शनिवार तड़के अज्ञात वाहन की टक्कर से एक तेंदुए की मौत हो गई थी। भेरू मंदिर के समीप बीच सड़क पर मृत तेन्दुए का शव बरामद हुआ। मृत तेन्दुए के शव का परीक्षण चिकित्सकों द्वारा कराया गया। प्रथम दृष्टया अज्ञात वाहन से टकराने के कारण मृत्यु होना पाया गया है। मृत तेन्दुए का नियमानुसार दाह संस्कार किया गया।
वन मण्डलाधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार अलसुबह 3.45 बजे सूचना प्राप्त हुई थी कि मानपुर-धामनोद रोड पर अज्ञात वाहन से भेरू मंदिर के समीप बीच सड़क पर रक्त सहित मृत तेन्दुआ का शव है, जिसकी मौका स्थिति जाँच कर वरिष्ठ अधिकारियों को अधिनस्थों द्वारा जानकारी दी गई। तत्पश्चात पशु चिकित्सा अधिकारी मानपुर एवं महू को शव के चिकित्सक परीक्षण हेतु कहा गया। मृत तेन्दुआ के शव के निरीक्षण करने के दौरान मृत नर तेन्दुए की उम्र करीब 6 से 7 वर्ष पायी गई। सिर में चोट एवं सीने में, बाये पैर के बाजू में चमड़ी निकलने के घाव एवं पृष्टभाग (पूंछ के भाग) में किसी अज्ञात वाहन से चोट लगने से रक्त का बहाव एवं घाव देखे गये।
लगभग सुबह 9.35 बजे पशु चिकित्सा तथा वन विभाग के अधिकारियों द्वारा मृत नर तेन्दुआ के शव का एवं मौके की स्थिति का जायजा लिया गया। घटना के साक्ष्य के बारे में जानकारी ली गई। तत्पश्चात् तेन्दुआ के शव का निरीक्षण करने पर सिर, मुँह में अदरूनी चोट, बांया अगला पैर टूटा हुआ एवं पिछला बांया पैर एवं पृष्ट भाग में आंतरिक एवं बाहरी घांव, बांये पैर के ऊपर चमडी छिलने के घाव होना पाया गया। चिकित्सक दल द्वारा प्रथम दृष्टया अज्ञात वाहन से दुर्घटना (एक्सीडेंट) होना बताया गया एवं मृत नर तेन्दुआ के मूंछ के बाल, दांत, नाखून आदि समस्त अंग सुरक्षित होना मिले हैं। वन विभाग के अमले द्वारा मृत नर तेन्दुआ के समस्त अंगो सहित संपूर्ण शव का दाह संस्कार की वैधानिक प्रक्रिया पूर्वान्ह सवा 11 बजे नियमानुसार की गई। दाह संस्कार के दौरान मृत नर तेन्दुआ के सभी अंगो को संपूर्ण रूप से नष्ट किया गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved