जबलपुर। हिन्दू वर्ष के शुरुआती दिन व चैत्र नवरात्र को लेकर शहर भर में लगाये गये भगवा ध्वज को आज शनिवार सुबह उतारकर कचरा गाड़ी में डालने को लेकर बवाल मच गया। आरएसएस व हिन्दूवादी संगठन कार्यकर्ताओं की नजर जैसी ही बड़े फुहारा क्षेत्र से भगवा ध्वज हटाने पर पड़ी तो उनका आक्रोश फूट पड़ा। कार्यकर्ता इस बात से नाराज थे कि भगवा ध्वज को कचरा गाड़ी में डाला गया है, यह बात सोशल मीडिया पर तेजी फैली और देखते ही देखते सैकड़ों की तादाद में हिन्दू वादी कार्यकर्ता बड़े फुहारा पर एकत्रित हो गये और ननि प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। विरोध बढ़ता देख कई थानो का पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया। वहीं प्रशासनिक अधिकारी जब समझाईश देने पहुंचे तो आक्रोशित भीड़ ने उन्हें बैरंग लौटा दिया।
उल्लेखनीय है कि चैत्र नवरात्र व हिन्दू नव वर्ष के पहले दिन शहर भर में भगवा ध्वज जगह-जगह लगाकर उसका आगाज किया जाता है, आरएसएस व हिन्दूवादी संगठन इस दिन को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाते है, लेकिन इस मर्तबा ननि कर्मियों ने बड़े फुहारा पर लगे अवैध होर्डिंग्स व भगवा ध्वज हटाते हुए उन्होने कचरा गाड़ी में डाल दिये। जिससे हिन्दूवादी संगठन भड़क गये और भारी तादाद में बड़े फुहारा क्षेत्र पहुंचकर अपना विरोध जताया। हिन्दूवादी संगठनों ने ननि कर्मियों व निगामायुक्त के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की। भगवा ध्वज को कचरा गाड़ी में डालने की खबर सोशल मीडिया पर तेजी से फैली जिसके बाद कई भाजपा नेता भी सक्रिय हुए और अपना विरोध जताया। बढ़ता विरोध देख प्रशासन के हाथ पैर फूलने लगे, वहीं मामले को शांत कराने एसडीएम स्तर के अधिकारी को तत्काल मौके पर रवाना किया गया, जिससे विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बैरंग लौटा दिया और अपना प्रदर्शन जारी रखा।
भारी पुलिस बल तैनात
उक्त घटना को लेकर जहां हिन्दूवादी कार्यकर्ताओं ने बड़े फुहारे की सड़क को दो पहिया वाहन अड़ाकर जाम कर दिया तो वहीं सूचना पर कोतवाली, लार्डगंज, गोहलपुर, हनुमानताल थानो का बल भी मौके पर पहुंच गया। वहीं प्रशासनिक स्तर पर लोगों को शांत कराने की कोशिश की गई जो कि शुरुआती दौर पर विफल रही। इसके बाद वरिष्ठ नेताओं व उच्चा पदाधिकारियों की अधिकारी भी मौके पर चर्चा के लिए पहुंच गए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved