• img-fluid

    बहू की नौकरी लगवाने के नाम पर जालसाज ने सास से सात लाख ठगे

  • April 02, 2022

    • रकम मिलते ही मोबाइल नंबर और घर दोनों बदल लिया

    भोपाल। कोलार इलाके में में वहने वाली वृद्धा को एक जालसाज ने बहू की नौकरी मैनिट में लगवाने के नाम पर ठग लिया। आरोपी ने पीडि़ता से करीब साढ़े सात लाख रुपए लिए और बाद में अपना घर और मोबाइल नंबर दोनों बदल लिया। फरियादिया ने तंग आकर पिछले दिनों आरोपी के खिलाफ शिकायती आवेदन दिया। आवेदन की जांच के बाद में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। पुलिस के मुताबिक उषा देवी श्रीवास्तव (75) गौरव नगर बैरागढ़ चीचली कोलार रोड पर रहती हैं। उनके परिवार का गुजारा अस्सी साल के रिटायर्ड पति मुकुट बिहारी श्रीवास्तव की पेंशन से चलता है।


    उनकी बहू पूजा श्रीवास्तव परिवार की देखरेख करती है। आरोपी नरेंद्र देशमुख उर्फ राजू का उनके घर आना जाना था। नरेंद्र ने उषा देवी को बताया कि वह उनकी बहू पूजा की नौकरी मैनिट में लायब्रेरियन के पद पर लगवा सकता है, जिसमें पहले ही महीने से करीब सत्तर हजार रुपये वेतन मिलेगा, लेकिन इसके लिए कुछ रुपयों की जरूरत होगी। बहू के भविष्य की खातिर बुजुर्ग महिला ने किसी तरह धीरे-धीरे करके उसे सात लाख रुपये दे दिए। कुछ दिनों बाद नरेंद्र ने कहा कि वह कुलपति के साथ दिल्ली जा रहा है, वहां से लौटने के बाद ज्वानिंग लेटर जारी करवा देगा। दिल्ली से लौटने के बाद ज्वानिंग लेटर बनवाने के लिए उसने बीस हजार रुपये और ले लिए, लेकिन नौकरी नहीं लगवाई। महिला जब भी नौकरी की बात करती तो वह कोरोना संक्रमण की बात कहकर टाल देता। बाद में उसने अपना मकान और मोबाइल नंबर बदल लिया। महिला ने जब अपने स्तर पर पता लगाया तो मालूम चला कि नरेंद्र शातिर जालसाज है और पिछले दस-बाहर सालों से वह इसी प्रकार से ठगी करके अपना परिवार चला रहा है। परेशान होकर महिला ने तीन महिला पहले इसकी शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

    Share:

    कंपनी के लाखों रुपए हड़पने वाला Showroom Manager गिरफ्तार

    Sat Apr 2 , 2022
    भोपाल। एमपी नगर जोन-2 में स्थित आनंद मोटर्स शोरूम का मैनेजर ग्राहकों से कंपनी के पैसे के चेक लेकर अपनी पत्नी के खाते में डलवाता था। इसका खुलासा होने के बाद शोरूम संचालक ने एमपी नगर थाने में शिकायत कर दी। शिकायत जांच के बाद पुलिस ने मामला सही पाए जाने पर आरोपी मैनेजर के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved