गेडन: जगुआर लैंड रोवर (Jaguar Land Rover) ने 2030 तक अपने संचालन क्षेत्र में ग्रीनहाउस गैसों के उत्सर्जन में 46 फीसदी के लक्ष्य तक पहुंचने की प्रतिबद्धता जताई है। इसके अलावा कंपनी अपनी मूल्य श्रृंखला में वाहन उत्सर्जन (vehicle emissions) को औसतन 54 फीसदी तक कम करेगी, जिसमें वाहनों का इस्तेमाल करने के दौरान उत्सर्जन में 60 फीसदी कटौती का लक्ष्य शामिल है।
इन लक्ष्यों को साइंस बेस्ड टारगेट्स इनीशिएटिव (एसबीटीआई) से मंजूरी मिली है। यह पेरिस समझौते की तर्ज पर 1.5 डिग्री सेल्सियस उत्सर्जन में कटौती की कंपनी की प्रतिबद्धता की राह पर चलने की पुष्टि करता है। जगुआर लैंड रोवर की यह प्रतिबद्धता पेरिस समझौते में तय किए गए महत्वाकांक्षी लक्ष्य के अनुरूप है।
इस दशक के अंत तक, जगुआर लैंड रोवर 2019 के मुकाबले वाहनों के निर्माण और संचालन क्षेत्र में प्रति वाहन ग्रीन हाउस गैसों के प्रत्यक्ष उत्सर्जन में 46 फीसदी की कटौती करेगा। कंपनी ने अपनी संपूर्ण मूल्य श्रृंखला में औसत रूप से 54 फीसदी की कटौती करने की प्रतिबद्धता दिखाई है। इसमें वाहन के प्रयोग के चरण के दौरान संपूर्ण मूल्य श्रृंखला में 60 फीसदी उत्सर्जन की कटौती शामिल है।
ये लक्ष्य 2030 तक जगुआर लैंड रोवर की प्रतिबद्धता का प्रतिनिधित्व करते है। इसके साथ ही कंपनी ने अपनी फिर से कल्पना करने की रणनीति के तहत एक अन्य दशक में 2039 तक सप्लाई चेन, प्रॉडक्ट और ऑपरेशन में शुद्ध रूप से शून्य कार्बन उत्सर्जन का लक्ष्य रखा है। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कंपनी डिजाइनिंग और मटीरियल, निर्माण प्रक्रिया, सप्लाई चेन, विद्युतीकरण, बैटरी की रणनीति, सर्कुलर इकोनॉमी और वाहनों के पूरे लाइफ टाइम ट्रीटमेंट में कार्बन उत्सर्जन में कटौती करेगी।
इस मिशन को आगे बढ़ाने में मदद के लिए लैंडरोवर ने सस्टेनेबिलिटी डायरेक्टर के नए पद का सृजन किया गया है। इस पद पर रॉसेला कार्डेन की नियुक्ति की गई है। शून्य कार्बन उत्सर्जन और ग्रीन हाउस गैसों में कटौती कर बदलाव लाने में वह कंपनी में स्ट्रैटेजी और सस्टेनबिलिटी विभाग के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर फ्रेंकोइस दोस्सा का सहयोग करेंगी।
जगुआर लैंड रोवर के निदेशक और सस्टेनबिलिटी ऑफिस की हेड रोजेला कार्डोन ने कहा, “स्थिरता हमारी फिर से कल्पना करने की रणनीति का मूल तत्व है। दुनिया में सबसे पसंदीदा आधुनिक लक्जरी वाहनों के निर्माता के तौर पर हमारा लक्ष्य 2039 तक शून्य कार्बन उत्सर्जन को हासिल करना है। जलवायु की सुरक्षा के लिए तय किए गए महत्वाकांक्षी लक्ष्यों को कार्यरूप देने के लिए हम स्थिरता को जगुआर लैंड रोवर के डीएनए में शामिल करेंगे, जिससे मूल्य श्रृंखला के लिए कार्बन उत्सर्जन में कटौती होगी। विज्ञान पर आधारित लक्ष्य हमें बताते हैं कि कार्बन उत्सर्जन में कितनी जल्दी और कितना ज्यादा कटौती की जरूरत होगी। इससे हितधारकों को प्रगति के संबंध में जानकारी मिलती रहेगी।”
विज्ञान पर आधारित लक्ष्य में पहल के साझीदारों में से एक, सीडीपी में साइंस बेस्ड टारगेट्स, के प्रबंध निदेशक अल्बर्टो कैरिलो पिनेडा ने कहा, “हम जगुआर लैंड रोवर को विज्ञान पर आधारित लक्ष्य निश्चित करने के लिए बधाई देते हैं, जो ग्लोबल वार्मिंग को 1.5 डिग्री सेल्सियस तक कम करने के पेरिस समझौते के लक्ष्य के अनुरूप हैं। जलवायु विज्ञान पर आधारित महत्वकांक्षी वैज्ञानिक लक्ष्यों को तय कर जगुआर लैंड रोवर जलवायु परिवर्तन के सबसे विनाशकारी प्रभाव से बचाव के लिए कदम उठा रहा है।”
2021 के नवंबर में जगुआर लैंड रोवर ने जलवायु परिवर्तन के शिखर सम्मेलन में सीओपी26 को सहयोग करने के तहत सबसे पहले एसबीटीआई के प्रति प्रतिबद्धता की घोषणा की थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved