बेंगलुरू । कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा, भाजपा (BJP) का एक ही सिस्टम है (Only One System), गरीबों से पैसा लो (Take Money from Poor) और 2-4 उद्योगपतियों को दे दो (Give it to 2-4 Industrialists) । उन्होंने देश में लगातार बढ़ रही महंगाई को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला है।
उन्होंने कहा, देश के सामने महंगाई और बेरोज़गारी का सबसे बड़ा मुद्दा है। नोट बंदी, गलत GST और कृषि क़ानून के कारण देश को नुकसान हुआ। आज देश की हालत यह है कि भाजपा चाहकर भी देश में रोज़गार नहीं दे सकती क्योंकि छोटे और लघु उद्योगों को भाजपा ने खत्म कर दिया है।
पहले मोदी जी चुनाव के समय भ्रष्टाचार की बात करते थे। आज अगर नरेंद्र मोदी जी कर्नाटक में आकर भ्रष्टाचार की बात करें और कहें कि मैं भ्रष्टाचार से लड़ना चाहता हूं तो शायद पूरा कर्नाटक हंसाना शुरू कर देगा और वह यह बात हिंदुस्तान में कहीं नहीं कह सकते हैं।
भाजपा का जो लक्ष्य है वह गरीबों का पैसा छीनकर 3-4 सबसे बड़े उद्योगपतियों के हवाले करने का है। वह मूल रूप से फाइनेंशियल ट्रांसफर मैकेनिज्म है। गरीबों से पैसा लो और 2-4 उद्योगपतियों को दे दो, यह उनका सिस्टम है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved