img-fluid

अन्तर्राष्ट्रीय मूर्ख दिवस पर आज शाम होगा टेपा सम्मेलन

April 01, 2022

  • कामेडियन सुनील पाल भी होंगे शामिल-काँव काँव कवि सम्मेलन भी होगा

उज्जैन। अन्तर्राष्ट्रीय मूर्ख दिवस पर आज 1 अप्रैल की शाम कालिदास अकादमी में 50वां अखिल भारतीय टेपा सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा जिसमें प्रसिद्ध हास्य अभिनेता सुनील पाल शामिल होंगे और देश के प्रसिद्ध हास्य व्यंग्य कवि काँव काँव सम्मेलन में अपनी रचनाओं से धूम मचायेंगे। अखिल भारतीय टेपा सम्मेलन के सचिव मनीष शर्मा एवं शिवा खत्री ने बताया कि टेपा सम्मेलन का यह स्वर्ण जयन्ती वर्ष है और 50वाँ टेपा सम्मेलन स्वर्ण महोत्सव के रूप में आयोजित किया जा रहा है। टेपा सम्मेलन के मुख्य अतिथि डॉ. मोहन यादव होंगे। उनके अलावा सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक महेश परमार, जिलाधीश आशीष सिंह, पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र कुमार शुक्ल, जिला कांग्रेस अध्यक्ष ग्रामीण कमल पटेल, डॉ. कात्यायन मिश्र, धर्मेन्द्र गुप्ता आदि मौजूद रहेंगे। सम्मेलन की अध्यक्षता पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा करेंगे।


इस साल का राधा लाला अमरनाथ स्मृति हास्य व्यंग्य टेपा सम्मान हास्य अभिनेता सुनील पाल को दिया जाएगा। स्व. सूर्यनारायण व्यास स्मृति टेपा सम्मान कवि सुरेन्द्र दुबे को, सांदीपनि न्यास टेपा सम्मान कवि सुरेन्द्र यादवेन्द्र को, रंगकर्मी भगवती शर्मा स्मृति टेपा सम्मान कवयित्री प्रिया खुशबु को, टेपा कला संकेत सम्मान चित्रकार देवीलाल पाटीदार को, पत्रकार मानसिंह बैस स्मृति टेपा सम्मान प्रदीप मालवीय को, एडवोकेट ज्ञानस्वरूप श्रीवास्तव स्मृति टेपा सम्मान प्रकाश त्रिवेदी को, स्व. कन्हैयालाल भूतड़ा स्मृति टेपा सम्मान प्रकाश प्रजापत को प्रदान किया जाएगा। पत्रकार सत्यनारायण गोयल स्मृति टेपा सम्मान पत्रकार रामसिंह चौहान को टेपा मंच से प्रदान किया जायेगा। टेपा कवि सम्मेलन में कवि सुरेन्द्र दुबे, सुरेन्द्र यादवेन्द्र, अतुल ज्वाला, आशीष आदित्य, प्रिया खुशबु आदि शामिल होंगे। आज रात 8 बजे से प्रारम्भ होने वाला टेपा सम्मेलन श्रोता-दर्शकों के लिये नि:शुल्क रहेगा।

Share:

झूलेलाल के जयकारों के बीच मुंबई के रॉकस्टार नील तेजा ने दी रंगारंग प्रस्तुति

Fri Apr 1 , 2022
देश के 29 राज्यों की प्रस्तुतियाँ भी एक ही सिंधी कॉलोनी के मंच पर दिखाई दी उज्जैन। सिंधी कॉलोनी में हजारों की संख्या में सिंधी समाज उमड़ा और सिंधी भजनों पर समाजजन झूम उठे। इसके साथ ही देश के 29 राज्यों की प्रस्तुतियां भी एक ही मंच पर दिखाई दी। गुरुवार की शाम सिंधी समाज […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved