img-fluid

चिकित्सक द्वारा आत्महत्या के विरोध में जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने सुबह काली पट्टी बाँधकर किया प्रदर्शन

April 01, 2022

  • 2 घंटे काम बंद रखा-ओपीडी में उपचार के लिए परेशान होते रहे मरीज

उज्जैन। पिछले दिनों राजस्थान की महिला चिकित्सक द्वारा आत्महत्या कर ली गई थी। इसके विरोध में आज जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने काली पट्टी बाँधकर प्रदर्शन किया और एक घंटे तक काम बंद रखा। इस कारण सुबह 9 बजे से जिला अस्पताल की ओपीडी सूनी पड़ी रही और मरीज उपचार के लिए परेशान होते रहे।


विरोध प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि राजस्थान के दौसा जिले में महिला डॉ. अर्चना शर्मा द्वारा प्रसूता की मौत होने पर प्रकरण दर्ज होने से आहत होकर आत्महत्या कर ली थी। इसके विरोध में जिला अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा सुबह विरोध स्वरूप काली पट्टी बाँधी गई और घटना के विरोध में ओपीडी के सामने एकत्रित होकर विरोध जताया। इधर जिला अस्पताल की ओपीडी सुबह 9 बजे से शुरु हो जाती है लेकिन डॉक्टरों ने यहाँ 10 बजे से काली पट्टी बाँधकर प्रदर्शन शुरु कर दिया था और 11 बजे तक काम शुरु नहीं किया था। इस वजह से ओपीडी में उपचार के लिए आए मरीज और उनके परिजन इधर उधर भटकते रहे। चिकित्सकों का कहना था कि राजस्थान में झूठे पुलिस प्रकरण से त्रस्त होकर महिला चिकित्सक द्वारा आत्महत्या किया जाना निंदनीय है। उन्होंने मृत चिकित्सकों को न्याय दिलाए जाने की माँग की।

Share:

विकास प्राधिकरण का 128 करोड़ का बजट मंजूर

Fri Apr 1 , 2022
कई आवासीय योजना होंगी तैयार-9 करोड़ लाभ की संभावना उज्जैन। संभागायुक्त संदीप यादव की अध्यक्षता में कल विकास प्राधिकरण संचालक मण्डल की बजट बैठक रखी गई जिसमें वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए विभिन्न मदों में आय एवं व्यय के लिये प्रावधान किये गये और विचार के बाद 128 करोड़ का बजट मंजूर किया गया। इसमें […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved