अमावस्या पर स्नान करने जा रहे उज्जैन के परिवार की कार ट्रक में घुसी, 7 घायल
इंदौर। अमावस्या (Amavasya) पर ओंकारेश्वर (Omkareshwar) जा रही एक परिवार की कार सडक़ पर खड़े ट्रक (Truck) से जा भिड़ी, जिसमें परिवार के सात लोग घायल (Injured) हो गए। उज्जैन (Ujjain) के रहने वाले सनी का परिवार अमावस्या (Amavasya) के चलते आज सुबह स्नान और दर्शन के लिए ओंकारेश्वर (Omkareshwar) झाइलो कार से निकला।
कार में सनी के ससुर महेश, भाई धर्मेंद्र, बहन पवनाबाई, राहुल सहित 7 लोग सवार थे। रात करीब 3 बजे दतोदा फाटा के समीप झायलो कार (Xylo Car) ने एक गाड़ी को ओवरटेक (Overtake) किया तो सडक़ पर खड़े एक खराब ट्रक में जा घुसी। घटना में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह दब गया। उसमें सवार सवारियों को अन्य राहगीरों ने निकाला और अस्पताल (Hospital) पहुंचाया। जहां खराब ट्रक खड़ा था, उसके आसपास किसी तरह का संकेतक नहीं लगाया, न ही ट्रक की लाइट चालू की, जिससे अंधेरे में दुर्घटना हुई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved