img-fluid

IT company की महिला कर्मचारी की मौत का मामला, प्रेमी पर प्रताडि़त करने का प्रकरण दर्ज

April 01, 2022

  • सुसाइड नोट में लिखा रुचिर तुमने मुझे इस्तेमाल किया, धोखा दिया…अब मैं छोड़ रही हूं दुनिया
  • नोट में जानवरों स सलूक करने और चार साल तक हर जुल्म सहने की बात भी लिखी

भोपाल। अशोका गार्डन थाना क्षेत्र स्थित लक्ष्मीपुरी हिनोतिया में आईटी कंपनी की महिला कर्मचारी द्वारा बुधवार को फांसी लगाकर खुदकुशी करने के मामले में पुलिस ने उसके प्रेमी के खिलाफ खुदकुशी के लिए उकसाने और प्रताडि़त करने का प्रकरण दर्ज कर लिया है। अंग्रेजी में लिखे सुसाइड नोट के 12 घंटे चले परीक्षण के बाद बीती रात एफआईआर दर्ज की गई है। मृतका ने इस नोट में गमजदा अल्फाज़ों में लिखा कि रुचिर तुमने मेरा इस्तेमाल किया, शादी के नाम पर मुझे धोखा दिया…अब मैं दुनिया छोड़कर जा रही हूं। मैंले चार साल तक तुम्हारा हर जुल्म सहा, जानवरों जैसे व्यौहार झेला। सिर्फ इस उम्मीद में की एक दिन हम एक होंगे। तुम मेरा फोन नहीं उठाते, मुझे गालियां देते हो, मैं बेशर्मों की तरह हर चीज बर्दाश्त करती हूं, सिर्फ हमारे प्यार के खातिर पर अब नहीं सहा जा रहा, मेरी मौत के साथ तुम्हे इस प्यार से मुक्ती मिल जाएगी। दो डायरियों में लिखे इस सुसाइड नोट को आधार मानकर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।



टीआई आलोक श्रीवास्तव के अनुसार आरोपी रुचिर दुबे होशंगाबाद का निवासी है और एक निजी कंपनी में मार्के टिंग का जॉब करता है। चार साल पहले वह रिचा शुक्ला के संपर्क में आया था। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग होने की बात मृतका के परिजनों के बयानों में भी आई है। उन्होंने बताया कि दोनों चार साल से रिलेशन में थे। पिछले कई दिनों से रुचिर शादी के नाम पर आना कानी कर रहा था। वहीं लड़की द्वारा डायरी में लिखी बातोंं में भी इस बात की पुष्टी हो रही है। लड़की ने लिखा कि रुचिर तुमने मेरा सिर्फ फिजिकल इस्तेमाल किया है। अब मुझसे जानवरों स सलूक करते हो। सुसाइड नोट और परिजनों के बयानों के आधार पर आरोपी रुचिर को गिरफ्तार कर लिया गया है। उल्लेखनीय है कि मूलरूप से जिला होशंगाबाद निवासी रिचा शुक्ला पुत्री महेश शुक्ला (26) आईटी कंपनी टेक महिन्द्रा कोलकाता में जॉब कर रही थी। लॉकडाउन होने के कारण वह कुछ माह से लक्ष्मीपुरी हिनोतिया में एक मकान में किराए का कमरा लेकर वर्क फ्र ाम होम कर रही थी। बुधवार दोपहर होशंगाबाद से रिचा के दोस्त रुचिर दुबे ने उसे मोबाइल पर कॉल किया था, लेकिन कई बार कॉल करने के बाद भी रिचा रिसीव नहीं कर रही थी। कॉल रिसीव नहीं होने से रुचिर दुबे शाम होते ही वह होशंगाबाद से भोपाल रिचा आ गया। यहां आकर उसने देखा कि कमरा भीतर से बंद है। आवाज देने के बाद भी भीतर से कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई। इस पर उसने पड़ोसी को जानकारी दी। पड़ोसी और रुचिर ने मकान मालिक को सारी बात बताई। कमरे की खिड़की से झांककर देखने पर रिचा फ ांसी के फं दे पर झूलती दिखी। खुदकुशी के पूर्व रुचिर और रिचा में शादी की बात को लेकर कॉल पर विवाद होने की बात भी पुलिस जांच में सामने आई है।

डायरी से हुआ मौत का खुलासा
सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई थी। फं दे से उतारकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। घटनास्थल से रिचा शुक्ला की लिखी दो डायरिंयां मिली हैं। दोनों अंग्रेजी भाषा में हैं। इनमें रिचा ने अपनी जीवन के अहम घटनाक्रम के साथ-साथ प्रेम-संबंधों के बारे में भी लिखा था। पुलिस का कहना है कि अंग्रेजी भाषा का हिंदी अनुवाद कराया गया, इसके बाद प्रकरण दर्ज किया गया। लड़की परिजनों ने डायरी उसी की हैंड राइटिंग में होने की पुष्टी की है। मृतका के मोबाइल फ ोन की सीडीआर भी निकलवाई जा रही है।

Share:

किसानों को कर्ज चुकाने 15 अप्रैल तक मिला समय

Fri Apr 1 , 2022
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक मंत्रालय में वंदे-मातरम गान के साथ आरंभ हुई। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों के लिए खरीफ फसल का ऋण चुकाने की अंतिम तिथि 31 मार्च से बढ़ाकर 15 अप्रैल की जा रही है। किसानों को खरीफ फसल के लिए जीरो प्रतिशत ब्याज दर पर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved