शब्बीर खान निर्देशित फिल्म ‘निकम्मा’ की रिलीज डेट फाइनल हो गई है। इस फिल्म में अभिमन्यु दासानी, शिर्ले सेतिया और शिल्पा शेट्टी (Abhimanyu Dassani, Shirley Setia and Shilpa Shetty) मुख्य भूमिका में हैं। लम्बे समय से चर्चा में बनी हुई यह फिल्म साल 2020 में ही रिलीज होने वाली थी, लेकिन देश में फैली कोरोना महामारी (corona pandemic) के कारण फिल्म की रिलीज डेट को पोस्टपोन कर दिया गया था।
मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट तय कर दी है। यह फिल्म इसी साल 17 जून को रिलीज होगी। फिल्म निकम्मा में दर्शकों को एक्शन के साथ -साथ रोमांस और कॉमेडी का भी तड़का देखने को मिलेगा। फिल्म में शिल्पा शेट्टी अवनि के किरदार में नजर आयेंगी। वहीं अभिमन्यु दासानी ‘सिद्ध’ और शिर्ले सेतिया ‘सिया’ के किरदार में नजर आयेंगे। फिल्म को सोनी पिक्चर्स और शब्बीर खान फिल्म्स मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। निर्माता के तौर पर शब्बीर की यह पहली फिल्म होगी, जबकि इसका निर्देशन भी शब्बीर खान ने ही किया है।