• img-fluid

    आज से लागू हुई नई शराब नीति

  • April 01, 2022

    • 20 प्रतिशत कम दाम में मिलेगी शराब

    भोपाल। आज से मध्यप्रदेश में शराब के दाम 20 प्रतिशत कम हो जाएंगे। नई आबकारी नीति के तहत प्रदेश में जहां शराब के दाम कम किए गए हैं। वहीं दूसरी और शराब ठेकेदारों के मुनाफे में भी दस फीसदी की कटौती की गई है। इसके चलते जब मार्च माह के आखिरी हफ्ते तक ठेकेदारों ने दुकानें आवंटित कराने में रुचि नहीं दिखाई, तो मजबूरी में सरकार को 15 फीसदी आरक्षित मूल्य कम करना पड़ा। शराब दुकानों के ठेके नहीं होने के पीछे पॉलिसी की परेशानी भी सामने आ रही है। सरकार की नई आबकारी नीति में जहां घर पर बार खोलने और शराब रखने की सीमा बढ़ाई, वहीं देशी शराब की दुकानों पर विदेशी शराब बेचने की अनुमति भी दी गई है।


    ठेकेदारों का मुनाफा हुआ कम
    आज से अधिकांश दुकानें नए शराब ठेकेदारों के हाथ में चली जाएंगी। पिछली बार इंदौर में दो ग्रुप का शराब ठेकों पर आधिपत्य था और उनके हिसाब से ही शराब बेची जा रही थी। लेकिन इस बार फिर ग्रुप में शराब दुकानों की नीलामी हुई है और हर ग्रुप की दुकान छोटे से बड़े ठेकेदारों के हाथों में चली गई है। इससे आने वाले समय में शराब दुकानों में प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी। आबकारी नीति में शराब के दामों में 20 प्रतिशत की कमी का असर 1 अप्रैल से ही नजर आने लगेगा और शराब सस्ती हो जाएगी। नई नीति में सरकार ने शराब ठेकेदारों का मार्जिन कम कर दिया है। पहले शराब ठेकेदारों को 30 प्रतिशत फायदा होता था, लेकिन उसे 10 प्रतिशत कम कर दिया गया है।

    Share:

    अब सीपीए बन गया इतिहास

    Fri Apr 1 , 2022
    92 किमी सड़क-एनेक्सी पीडब्ल्यूडी के हवाले, गैस राहत के काम भी देखेगा भोपाल। राजधानी भोपाल की खराब सड़कों को लेकर नपे 62 साल पुराने सीपीए (राजधानी परियोजना प्रशासन) का अस्तित्व समाप्त हो गया। 31 मार्च के बाद यह इतिहास हो गया है। 92 प्रतिशत सड़कें और एनेक्सी जैसी बिल्डिंगे तो पीडब्ल्यूडी संभालेगा ही, लेकिन गैस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved