img-fluid

Realme C31 स्‍मार्टफोन भारत में लॉन्‍च, 5000mAh बैटरी के साथ मिलेंगे ये जबरदस्‍त फीचर्स

March 31, 2022

नई दिल्ली। स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme ने अपने नए स्मार्टफोन Realme C31 को लॉन्च कर दिया है। Realme C31 कंपनी की सी सीरीज का नया किफायती फोन है। Realme C31 में 6.5 इंच की LCD डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा इसमें 13 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। Realme C31 में Unisoc T612 प्रोसेसर है जिसके साथ 4 जीबी रैम है। Realme C31 में एंड्रॉयड 11 आधारित Realme R UI दिया गया है।

Realme C31 की कीमत
Realme C31 के 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज की कीमत 8,999 रुपये है। वहीं 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 9,999 रुपये रखी गई है। Realme C31 को डार्क ग्रीन और लाइट सिल्वर कलर में 6 अप्रैल से फ्लिपकार्ट, रियलमी के ऑनलाइन स्टोर और रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकेगा।


Realme C31 स्‍मार्टफोन फीचर्स
Realme C31 में Realme UI R एडिशन है जो कि एंड्रॉयड 11 पर आधारित है। इसमें 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 720×1600 पिक्सल है। डिस्प्ले का स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 88.7 फीसदी है। फोन में 12nm वाला Unisoc T612 प्रोसेसर, 4 जीबी तक रैम और 64 जीबी तक की स्टोरेज है।

Realme C31 में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें मेन कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। इसके साथ 4x डिजिटल जूम मिलता है। दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और तीसरा लेंस मोनोक्रोम है। फ्रंट में सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

Realme C31 में कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ v5, 3.5mm हेडफोन जैक और USB टाईप-सी पोर्ट है। इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और 5000mAh की बैटरी है। फोन का वजन 197 ग्राम है।

Share:

7 अप्रैल मचने वाला है धमाल! आ रहे हैं Realme के तीन नए प्रोडक्ट्स, जानिए क्या-क्या हैं ये?

Thu Mar 31 , 2022
  नई दिल्ली। Realme कई लॉन्च के साथ अपने प्रोडक्ट लाइनअप का विस्तार करने के लिए पूरी तरह तैयार है। कंपनी ने पुष्टि की है कि वह Realme Buds Air 3, Realme Book Prime और Realme Smart TV Stick लॉन्च करेगी। कंपनी ने पुष्टि की है कि वह 7 अप्रैल को ये सारे प्रोडक्ट लॉन्च […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved